---विज्ञापन---

अलवर में बोलीं उद्योग मंत्री रावत- ‘उद्योगों के विकास से आमजन को मिल रहा रोजगार’

Alwar: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास को प्राथमिकता में रखते हुए प्रत्येक वर्ग के कल्याण हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मंत्री ने रविवार को अलवर जिले के बानसूर में बाबरिया ग्राम में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा एवं स्व सूण्डाराम की मूर्ति के अनावरण समारोह […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 11, 2023 09:41
Share :
Alwar News, Minister Shankutla Rawat

Alwar: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास को प्राथमिकता में रखते हुए प्रत्येक वर्ग के कल्याण हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मंत्री ने रविवार को अलवर जिले के बानसूर में बाबरिया ग्राम में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा एवं स्व सूण्डाराम की मूर्ति के अनावरण समारोह में शिरकत की।

उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा विकास को गति देने हेतु प्रदेश में उद्योगों को बढावा दिया गया है जिससे विकास के साथ-साथ आमजन को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नव उद्यमियों को प्रोत्साहन देने हेतु बडी संख्या में उद्योग शिविर आयोजित कर उद्योग लगाने की जानकारी प्रदान करने के साथ ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे वे स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सके तथा अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार दे सके। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन सामाजिक एकता एवं भाईचारे को प्रबल करते हैं जिससे समाज में प्रेम एवं सद्भाव बढता है।

---विज्ञापन---

विभाग द्वारा कराया जा रहा मंदिरों का जीर्णोद्धार

उन्होंने कहा कि देवस्थान विभाग द्वारा प्रदेश के धार्मिक स्थलों का उन्नयन, जीर्णोद्धार आदि कार्य कराए जा रहे हैं। साथ विभाग द्वारा बुजुर्ग व्यक्तियों को देश के धार्मिक स्थलों की यात्रा भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बानसूर क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखी है। क्षेत्र में विकास के सराहनीय कार्य किए गए है तथा शेष कार्यों को भी प्राथमिकता में रखते हुए पूर्ण कराया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 11, 2023 09:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें