Fire in Jaipur Hospital: राजस्थान के जयपुर जिले में बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मान सिंह अस्पताल में देररात भीषण आग लग गई, जिससे 4 महिलाओं सहित 8 मरीजों की मौत हो गई. आग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर बने न्यूरो सर्जरी वार्ड के स्टोर में लगी थी, जिससे रखे ब्लड सैंपल, मरीजों की केस फाइल, दस्तावेज जैसी चीजें जल गईं। स्टोर में लगी आग ने वार्ड को भी चपेट में लिया, जहां 24 मरीज थे। आग लगते ही मरीजों और उनके परिजनों में भगदड़ मच गई थी.
#WATCH | Jaipur | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma arrived at the Sawai Man Singh Hospital (SMS) to review the situation after a massive fire broke out pic.twitter.com/vhqY5S7p7m
— ANI (@ANI) October 5, 2025
मरीजों को बेड समेत लेकर दौड़े परिजन
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रॉमा सेंटर के ICU वार्ड से सटे स्टोर से लोगों ने धुंआ निकलते देखा. दरवाजा खोलकर देखा तो उसमें आग लगी थी, यह देख वार्ड में अफरा-तफरी मच गई. दरवाजा खुलते ही आग की लपटें वार्ड तक पहुंच गईं. मरीज और उनके परिजन बाहर की ओर दौड़े. कुछ मरीजों को बेड समेत बाहर ले जाया गया, लेकिन तब तक कई मरीज आग में झुलस गए थे. उपचार मिलने तक मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं 5 घायल मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करके उपचार दिया गया.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | A massive fire broke out in an ICU ward of Sawai Man Singh (SMS) Hospital, claiming the lives of six patients pic.twitter.com/CBM6vcTMfZ
— ANI (@ANI) October 5, 2025
दूसरे वार्ड में शिफ्ट किए गए सभी मरीज
SMS हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर प्रभारी अनुराग धाकड़ ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में दूसरी मंजिल पर 2 ICU वार्ड हैं. एक वार्ड में 11 और दूसरे वार्ड में 13 मरीज थे. जिन मरीजों की मौत हुई है, उनके शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं. बाकी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. घायल मरीजों को उपचार दिया गया है, जिनकी हालत अब खतरे से बाहर है. आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के दिग्गज नेता का निधन, 2 साल से कोमा में थे रामेश्वर डूडी, पूर्व CM अशोक गहलोत ने जताया शोक
ट्रॉलियों पर लादकर बाहर निकाले गए मरीज
ट्रॉमा सेंटर प्रभारी ने बताया कि आग लगते ही अस्पताल स्टाफ और कर्मचारी हरकत में आए. सभी मरीजों को तुरंत ट्रॉलियों पर लादकर बाहर ले गए. 8 मरीजों की हालत नाजुक थी, जिन्हें CPR देकर रिवाइव करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी जान बचाई नहीं जा सकी. 5 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है, लेकिन उनकी जान खतरे से बाहर है. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंचीं. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस विधायक रफीक खान भी आए.










