Rajasthan News: श्रीगंगानगर के पदमपुर में रविवार को एक युवक कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद स्वयं ने जहर पी लिया। इसके बाद युवक ने परिजनों को फोन कर हत्या की जानकारी दी। फिलहाल युवक हाॅस्पिटल में भर्ती है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक इतना गुस्से में था कि उसने कुल्हाड़ी से बेटे पर 11 वार और पत्नी पर 3 वार किए। घटना के वक्त मां-बेटे सो रहे थे। आरोपी युवक जसपाल सिंह पदमपुर के 4 एनएन गांव का रहने वाला है। उसकी पत्नी रूपिद्र कौर श्रीगंगानगर में बुटिक चलाती थी। जसपाल के 1 बेटा और 2 बेटियां हैं। दोनों बेटियां श्रीगंगानगर में मां के पास रहकर ही पढ़ाई करती थी। शनिवार को पत्नी जसपाल के पास गांव आई हुई थी।
नहर के पास जाकर पीया जहर
जयपाल ने शनिवार देर रात सोती हुई पत्नी और बेटे की वार कर हत्या कर दी। इसके बाद स्वयं ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्वयं ने भी बारहमासी नहर के पास जाकर जहर पी लिया। जसपाल के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो जसपाल नहीं मिला। उसके बाद उसकी मोबाइल लोकेशन बारहमासी नहर के पास मिली। पुलिस नहर के पास पहुंची तो ग्रामीणों ने जसपाल को अस्पताल पहुंचा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों शवों का पोस्टमाॅर्टम करवाकर शव परिवारवालों को सौंप दिया गया है।