Mallikarjun Kharge Rally in Rajasthan: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को राजस्थान के अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ में रहे। उन्होंने विधानसभा चुनाव के तहत अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी झूठों के सरदार हैं, ढोंगी लोगों के झांसे में मत आओ। मोदी अपने पुराने वादों से मुकरे हैं। खाते में 15 लाख का वादा हो या काल धन विदेश से लाने का वादा, 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने और किसानों की आय दोगुना करने के बारे में उन्होंने झूठ बोला। खड़गे ने आगे कहा कि केंद्र सरकार सिलेंडर के दाम बढ़ाकर महिलाओं की जेब से पैसे निकाल रही है।
इस दौरान खड़गे ने ये भी कहा कि मोदी बातों को पलट देते हैं। तेलंगाना में मैंने उनके पिता का नाम नहीं लिया। मैं किसी बुजुर्ग का नाम क्यों लूंगा, जो राजनीति में नहीं है, लेकिन मोदी कहते रहे हैं कि मैंने उनके पिताजी के लिए बोला। ये भी उनके झूठ के जुमले में जोड़ो।
खड़गे ने आगे कहा कि कांग्रेस में जान देने वाले और BJP में जान लेने वाले लोग हैं। पीएम सिम्पैथी लेने के लिए बोलते हैं कि मैं गरीब हूं और देश सेवा करने आया हूं, लेकिन वे लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांट रहे हैं। ये महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी की फिलॉसफी के खिलाफ हैं। चुनाव के समय ये अंबेडकर-अंबेडकर बोलते हैं, लेकिन इनके दफ्तर में अंबेडकर का एक फोटो नहीं है।
मोदी जी अपने को "मैं ग़रीब हूँ, मैं गरीब हूँ" कहकर सहानुभूति बटोरते हैं।
---विज्ञापन---अरे ! मैं भी मजदूर का बेटा हूँ, मुझे ये कहने में कोई शर्म नहीं आती !
मैं लोगों के हित के लिए राजनीति में आया हूँ, न कि उनसे झूठ बोलने के लिए, या उनका एक-दूसरे से बँटवारा कराने के लिए ! pic.twitter.com/YDsO9Pq8Gt
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 20, 2023
इस दौरान खड़गे ने कांग्रेस की 7 गारंटियों पर भी बात की। उन्होंने राज्य में कांग्रेस के घोषणापत्र के हिस्से के रूप में राजस्थान की प्रगति और समृद्धि के लिए समर्पित सात गारंटियों की घोषणा की। खड़गे ने कहा- “कांग्रेस पार्टी की सामाजिक न्याय योजनाएं और आर्थिक सशक्तीकरण की 7 गारंटी राजस्थान में असमानता को खत्म कर रही हैं। ये राजस्थान को और अधिक समृद्ध बनाएंगी।”
हनुमानगढ़, राजस्थान में विशाल जनसभा।
राजस्थान बदलेगा रीत, कांग्रेस रही है जीत ! #कांग्रेस_फिर_सेhttps://t.co/6dwepjWhEC
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 20, 2023
खड़गे ने आगे बताया कि राजस्थान के लिए कांग्रेस पार्टी के गारंटी घोषणा पत्र में गृह लक्ष्मी योजना की गारंटी के तहत परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10,000 रुपये देना, गौधन गारंटी के तहत 2 रुपये किलो गोबर की खरीद और मुफ्त लैपटॉप और टैबलेट देना शामिल है। गारंटी में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों तक पहुंच देना, कम से कम 500 रुपये में गैस सिलेंडर देना और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना वापस करने का वादा करना भी शामिल किया गया है।