Mahangai Rahat Camp: राज्य सरकार की ओर से संचालित किए जा रहे महंगाई राहत कैंप आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इन कैंपों के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग तक राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल प्रचार प्रसार एवं जरूरतमंद तक इन योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो पाया है। राज्य सरकार का यह प्रयास जनकल्याण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सके, इसी क्रम में राजीव गांधी युवा मित्र अपनी बखूबी भूमिका निभा रहे है।
खुशियों का सवेरा लेकर आया राहत कैंप
दौसा जिले की बिडोली पंचायत निवासी चमेली देवी के लिए महंगाई राहत कैंप खुशियों का सवेरा लेकर आया। विशेष योग्यजन चमेली जब अपने निकट स्थित कैंप में पहुंची तो वहां कार्यरत राजीव गांधी युवा मित्र ने उन्हें समस्त योजनाओं के बारे में बताया और इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन करवाया।
कैंप के माध्यम से चमेली देवी को सात योजनाओं- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, निशुल्क घरेलू बिजली योजना, पेंशन योजना और इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना का लाभ मिल सकेगा।
राज्य सरकार का जताया आभार
कैंप में मौजूद उपखंड अधिकारी के हाथों से गारंटी कार्ड मिलने पर चमेली बेहद खुश हुई और राज्य सरकार का इस कैंप के आयोजन के लिए आभार प्रकट करते हुए बोली कि राज्य सरकार द्वारा मुझे योजनाओं का लाभ दिया गया जो कि राज्य के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के दर्शन पर आधारित है।