Mahangai Rahat Camp: महंगाई राहत कैंप हर दिन सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। कैंपों के प्रति आमजन का उत्साह निरन्तर बरकरार है जिसके चलते राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित परिवारों के साथ ही गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है।
गुरुवार शाम तक लाभान्वित परिवारों की संख्या 80.97 लाख से अधिक हो चुकी है, जबकि गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा भी 3.66 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
विभिन्न योजनाओं में इतना हुआ पंजीकरण
राजस्व विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 28.29 लाख, मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना में 50.20 लाख, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 5.06 लाख, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 54.04 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 27.84 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 3.57 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 27.24 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 39.71 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 65.39 लाख एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 65.39 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।