Kota School Bus Accident News: कोटा में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही राजस्थान पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि चलती बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। जिसकी वजह से बस रोड से 10 फीट नीचे जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में लगभग 50 बच्चों को चोटें लगी हैं। वहीं, 1 बच्चे की हालत गंभीर है। वहीं, एक बच्चे की हादसे में मौत हो गई है। हादसे के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। साथ में पुलिस को सूचना दी गई। नांता पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:करवा चौथ पर महिला सिपाही से कानपुर में रेप, उंगुली चबाई; चेहरा नोंचा… ऐसे पकड़ा गया दरिंदा
कोटा उत्तर के वार्ड-29 के पूर्व पार्षद लटूर लाल के अनुसार अचानक बस पलटने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। बच्चों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। बस स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। अचानक स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हो गया। कुछ बच्चों का इलाज एमबीएस अस्पताल में चल रहा है। अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क के पास ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। अचानक मोड़ के पास बस पलट गई।
कोटा में ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास स्कूल बस पलटी, एक बच्चे की मौत की सूचना, कई गंभीर घायल. pic.twitter.com/wdvMxiHOsa
---विज्ञापन---— Sarvesh Sharma (@ssarveshsharma) October 21, 2024
पहले भी हो चुके ऐसे हादसे
दो दिन पहले हरियाणा के पंचकूला जिले में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। पंचकूला से मोरनी जा रही बस हादसे का शिकार हो गई थी। स्कूल में 45 बच्चों के अलावा टीचर भी मौजूद थे। घायल बच्चों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। कुछ बच्चों की हालत गंभीर होने की वजह से उनको रेफर किया गया था। अप्रैल महीने में महेंद्रगढ़ में एक हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई थी। शराबी चालक की वजह से बस पलटी थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट किया था। वहीं, जांच में पता लगा था कि स्कूल बस का फिटनेस सर्टिफिकेट खत्म हो चुका था।
यह भी पढ़ें:होटल बुलाकर गर्लफ्रेंड से किया रेप; फिर सांस नली कटने तक रेतता रहा गला, कानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात