---विज्ञापन---

राजस्थान

Kota: कोटा में नकाबपोश बदमाशों ने चलती स्कूटी पर युवक से लूटे 31 लाख, जांच में जुटी पुलिस

Kota: कोटा में बुधवार को एक युवक से बदमाशों ने 31 लाख रुपए लूट लिए। घटना कोटा के गुमानपुरा इलाके की है। जानकारी के अनुसार जितेंद्र नामक युवक स्क्रैप व्यापारी विनय गोयल के पास काम करता था। विनय के कहने पर वह मोबाइल व्यापारी नितेश जिंदल के पास 31 लाख रुपए लेने आया था। जब वह […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jun 22, 2023 12:28
Kota, Robbery with Man

Kota: कोटा में बुधवार को एक युवक से बदमाशों ने 31 लाख रुपए लूट लिए। घटना कोटा के गुमानपुरा इलाके की है। जानकारी के अनुसार जितेंद्र नामक युवक स्क्रैप व्यापारी विनय गोयल के पास काम करता था। विनय के कहने पर वह मोबाइल व्यापारी नितेश जिंदल के पास 31 लाख रुपए लेने आया था। जब वह पैसे लेकर वापस लौट रहा था इस दौरान रास्ते में बदमाशों ने चलती स्कूटी से युवक को गिरा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस लूट का शिकार हुए युवक से पूछताछ कर रही है।

6 बदमाशों ने युवक पर किया हमला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोबाईल एसेसरीज की दुकान से स्क्रैप व्यापारी का कर्मचारी जितेंद्र 31 लाख रुपए लेकर वापस लौट रहा था। इस दौरान बीच रास्ते में आए बदमाशों ने चलती स्कूटी से युवक से बैग छीनने का प्रयास किया। छीना-झपटी में युवक नीचे गिर गया। उसने बैग नहीं छोड़ा। बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। आखिर में बदमाश बैग छीनकर भाग गए।

---विज्ञापन---

लूट का शिकार हुए स्क्रैप व्यापारी के कर्मचारी जितेंद्र ने बताया कि जब वह पैसे लेकर लौट रहा था तो रास्ते में 2 बाईक पर 6 बदमाश आए। उन्होंने पीछे से गर्दन पकड़ी और चाकू मारे। इसके बाद रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि व्यापारी ने अपने कर्मचारी को पैसे लेने के लिए भेजा था। रुपयों से भरा बैग लेकर वापस लौट रहे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाई है। जल्द ही बदमाशों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 22, 2023 12:28 PM

संबंधित खबरें