---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान में बाइक सवार परिवार हादसे का शिकार, कोटा में कार से भिड़ंत में 4 की मौत

मोरपा गोराजी के पास कार-बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर लोगों ने हादसे का शिकार हुए सभी घायलों को सुल्तानपुर हॉस्पिटल लाया गया।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 16, 2025 22:25
ACCIDENT NEWS
ACCIDENT NEWS

कामेन्दु जोशी

राजस्थान के कोटा में मोरपा गोराजी के पास कार और एक बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार चारों लोगों की जान चली गई। चारों लोग इटावा से भोरां लौट रहे थे। सूचना के बाद एम्बुलेंस ड्राइवर कमलेश जाट और तबरु हुसैन मौके पर पहुंचे और हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को सुल्तानपुर हॉस्पिटल लाया गया। मरने वालों की पहचान भोरां निवासी बीरा उर्फ लियाकत (29 साल), उसकी पत्नी सितारा (27 साल), जोया (17 साल) और 8 महीने के बच्चे के रूप में हुई।

---विज्ञापन---

कई फीट तक उछली बाइक

कार ने बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि बाइक कई फीट तक हवा में उछल गई थी। इस हादसे में 3 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 8 महीने के बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस हादसे को लेकर सुल्तानपुर थाने के मंडल निरीक्षक सत्यनारायण मालव ने बताया, “यह घटना मंगलवार सुबह उस समय हुई, जब परिवार एक रिश्तेदार के घर से मोटरसाइकिल पर लौट रहा था और तभी कोटा-इटावा राज्य हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज

सत्यनारायण मालव ने बताया कि दुर्घटना में कार में जितने लोग सवार थे, उनमें से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कार को भी जब्त कर लिया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- अस्पताल में पत्नी का शव लेकर घूमता रहा पति, चूरू के अस्पताल में मानवता शर्मसार

First published on: Apr 16, 2025 02:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें