कामेन्दु जोशी
राजस्थान के कोटा में मोरपा गोराजी के पास कार और एक बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार चारों लोगों की जान चली गई। चारों लोग इटावा से भोरां लौट रहे थे। सूचना के बाद एम्बुलेंस ड्राइवर कमलेश जाट और तबरु हुसैन मौके पर पहुंचे और हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को सुल्तानपुर हॉस्पिटल लाया गया। मरने वालों की पहचान भोरां निवासी बीरा उर्फ लियाकत (29 साल), उसकी पत्नी सितारा (27 साल), जोया (17 साल) और 8 महीने के बच्चे के रूप में हुई।
कई फीट तक उछली बाइक
कार ने बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि बाइक कई फीट तक हवा में उछल गई थी। इस हादसे में 3 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 8 महीने के बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस हादसे को लेकर सुल्तानपुर थाने के मंडल निरीक्षक सत्यनारायण मालव ने बताया, “यह घटना मंगलवार सुबह उस समय हुई, जब परिवार एक रिश्तेदार के घर से मोटरसाइकिल पर लौट रहा था और तभी कोटा-इटावा राज्य हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज
सत्यनारायण मालव ने बताया कि दुर्घटना में कार में जितने लोग सवार थे, उनमें से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कार को भी जब्त कर लिया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- अस्पताल में पत्नी का शव लेकर घूमता रहा पति, चूरू के अस्पताल में मानवता शर्मसार