Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Kirodi Lal Meena: सांसद मीणा का सीएम पर पलटवार, बोले- गांधीवादी तरीके से दे रहा हूं धरना, सीएम डरे हुए हैं

Kirodi Lal Meena: बीजेपी के राज्ससभा सांसद पेपर लीक प्रकरण में सीबाआई जांच की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे हैं।

Kirodi Lal Meena: बीजेपी के राज्ससभा सांसद पेपर लीक प्रकरण में सीबाआई जांच की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे हैं। गुरुवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में बोलते हुए गहलोत ने किरोड़ी लाल पर निशाना साधा था। सीएम ने कहा था सांसद युवाओं को लेकर बेवजह धरने पर बैठे हैं। सीबीआई को जांच देने से क्या हो जाएगा।

मीणा बोले- गांधीवादी तरीके से दे रहे धरना

गुरुवार रात को किरोड़ी लाल ने सीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि वे पेपर लीक प्रकरण में गांधीवादी तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उसमें भी सीएम गहलोत को परेशानी हो रही है। जबकि इस मामले में उनके सरकार के मंत्री, विधायक और बड़े अधिकारी शामिल है।

और पढ़िए – Rajasthan Hindi News: CM गहलोत ने अडाणी के बहाने PM पर साधा निशाना, PM को आज नहीं तो कल ओपीएस लागू करना पड़ेगा

मुख्यमंत्री डर रहे हैं

उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले में सीबीआई की जांच नहीं दी जाती तब तक मैं युवाओं के (Kirodi Lal Meena) साथ धरना प्रदर्शन करता रहूंगा। मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री डर रहे हैं। सीबाआई जांच के बाद इस मामले में भ्रष्ट मंत्री और विधायक पकड़ में ना आ जाए और राजस्थान सरकार ना गिर जाए।

कार्रवाई के नाम पर किया बर्खास्त

सांसद मीणा यही नहीं रूकें उन्होंने कहा कि मैंने डीपी जारौली के खिलाफ पुख्ता सबूत दिए। लेकिन सरकार ने कार्रवाई के नाम पर बर्खास्त करके छोड़ दिया। इसके अलावा मैंने एसओजी अधिकारी मोहन पोसवाल के खिलाफ भी सबूत दिए थे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में अधिकारियों और मंत्रियों को क्लीन चिट दे दी।

और पढ़िए – Delhi High Court: लोकसभा, विधानसभा, नगरपालिका चुनाव एक साथ कराने की मांग; जनहित याचिका दाखिल

पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे हैं राज्यसभा सांसद

बता दें कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे हैं। किरोड़ी लाल गहलोत सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे है। लेकिन सरकार ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में सीबीआई जांच कराने से इंकार कर दिया।

शांति धारीवाल ने कहा कि एसओजी इस मामले की सही से जांच कर रही है। इससे पहले बुधवार को धरने पर बैठे मीणा से मिलने सतीश पूनिया आए थे।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -