---विज्ञापन---

Kirodi Lal Meena: धरने पर बैठे मीणा ने सीएम पर साधा निशाना, कहा-गहलोत अपनी सरकार बचाने में लगे हैं

Kirodi Lal Meena: आरपीएससी पेपर लीक मामले में सीबाआई जांच को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले 4 दिनों से धरने पर बैठे हैं। सांसद मीणा आगरा जयपुर हाईवे पर अपने समर्थकों के प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 28, 2023 14:03
Share :
Kirodi Lal Meena on protest
Kirodi Lal Meena on protest

Kirodi Lal Meena: आरपीएससी पेपर लीक मामले में सीबाआई जांच को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले 4 दिनों से धरने पर बैठे हैं। सांसद मीणा आगरा जयपुर हाईवे पर अपने समर्थकों के प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ धोखा किया है।

सांसद मीणा ने सीएम अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पेपर लीक प्रकरण (Kirodi Lal Meena) में शामिल अधिकारियों और नेताओं को क्लीन चिट दे दी। उनके ऐसा करने से इस मामले में पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएAMU Viral Video: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में धार्मिक नारे लगाने वाला NCC छात्र पर कार्रवाई, विवि ने उठाया ये कदम

बाहरी युवा मार रहे राजस्थान के युवाओं का हक

सांसद मीणा ने कहा कि बाहरी राज्यों के युवा आकर राजस्थान के युवाओं का हक छीन रहे हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सरकार को इस संबंध में एक बिल लाना चाहिए। ताकि युवाओं के हक को बचाया जा सके।

मीणा ने हमला बोलते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत युवाओं की परेशानी (Kirodi Lal Meena) को भूलकर अपनी सरकार को बचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक मैं धरने पर बैठा रहूंगा। उन्होंने कहा कि अब तक 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। जिससे प्रदेश के 50 लाख युवाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है।

और पढ़िएMP News: CM शिवराज बोले- वर्दी की मर्यादा नहीं भूलना, न कभी कलंक लगने देना, जानिए क्यों कही यह बात

सरकार सीबीआई जांच से कर चुकी इंकार

वहीं, धरना खत्म कराने के लिए सरकार ने आला अधिकारियों के साथ गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव को 4 बार भेजा। लेकिन, सीबीआई जांच की मांग को लेकर अड़े मीणा ने धरना खत्म करने से इंकार कर दिया।

बता दें कि सरकार की तरफ से केबिनेट मंत्री शांति धारीवाल विधानसभा में कह चुके हैं कि पेपर लीक मामलों की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाएगी। धरने पर बैठे मीणा को समर्थन देने के लिए विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से लेकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी आ चुके हैं।

और पढ़िए प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 27, 2023 05:47 PM
संबंधित खबरें