Jodhpur Road Accident: फलोदी से कानासर जाने वाली सड़क पर नहर के पास मंगलवार शाम को एक पिकअप ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 1 गंभीर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाप थानाधिकारी ने बताया कि मंजूर खान (21) पुत्र मोहम्मद रमजान व मजीद खान (16) पुत्र गफूर खान निवासी सर की ढाणी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमरदीन खान (23) पुत्र मोहम्मद खान सर की ढाणी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी बाप लेकर आए जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर बीकानेर रेफर किया गया। लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर बाप एसडीएम मांगीलाल सुथार और नगरपालिका के डिप्टी चैयरमेन गोपाल मौके पर पहुंचे और घटना पर दुख प्रकट किया। पुलिस के मुताबिक हादसे में पिकअप सवार भगवानाराम भी घायल हो गया जिसे फलौदी रेफर किया गया।