Jodhpur News: राजस्थान में इन दिनों तेज अंधड़ ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया हैं। अंधड़ के कारण जोधपुर संभाग के कई जिलों में बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर को भारी क्षति पहुंची है। जोधपुर डिस्काॅम के अनुसार अब तक 100 करोड़ रुपए का नुकसान होने का आकलन जताया गया है। जोधपुर संभाग में अब भी 1 हजार से ज्यादा गांव ऐसे है, जहां पिछले 5 दिनों से बिजली सप्लाई बाधित है।
2183 गांवों में बिजली सप्लाई बहाल
अंधड़ के दौरान 80 से 90 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा ने बिजली के 47 हजार पोल उखड़ गए। जोधपुर डिस्काॅम की टीमों ने अब तक 2183 गांवों में बिजली सप्लाई बहाल कर दी हैं। डिस्काॅम के अनुसार तेज अंधड़ से सबसे अधिक नुकसान जोधपुर और जैसलमेर जिलों में हुआ हैं। डिस्काॅम के एमडी प्रमोद टाक के अनुसार सभी प्रभावित जिलों में टीमें युद्धस्तर पर बिजली सप्लाई को दुरूस्त करने में जुटी हुई है।
जैसलमेर में 11 हजार से अधिक बिजली पोल क्षतिग्रस्त
डिस्काॅम की ओर से नुकसान का आकलन करवाया गया है। इसमें जोधपुर जिले में 10 हजार 98 और जैसलमेर में 11 हजार 575 बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिन क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बाधित हुई है वहां पर त्वरित गति से सामान पहुंचाया जा रहा है। पूरी तरह खराब हो चुके ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा हैं।