---विज्ञापन---

राजस्थान

जनसम्मान वीडियो कांटेस्ट: कल्याणकारी योजनाओं पर बन रहे वीडियो, प्रदेशवासियों काे मिल रहा सकारात्मक भावना का संदेश

Jan Samman Video Contest: जनसम्मान वीडियो कांटेस्ट के माध्यम से राज्य में एकता, बंधुता और धार्मिक सौहार्द की भावना के साथ जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित वीडियो दो सोशल मीडिया हैंडल पर #JanSammanJaiRajasthan के साथ शेयर हो रहे है। इसके माध्यम से हजारों प्रदेशवासियों को प्रतिदिन ईनाम के रूप में धन राशि जीतने का सुनहरा मौका मिल […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 27, 2023 14:33
Jansamman Video contest

Jan Samman Video Contest: जनसम्मान वीडियो कांटेस्ट के माध्यम से राज्य में एकता, बंधुता और धार्मिक सौहार्द की भावना के साथ जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित वीडियो दो सोशल मीडिया हैंडल पर #JanSammanJaiRajasthan के साथ शेयर हो रहे है। इसके माध्यम से हजारों प्रदेशवासियों को प्रतिदिन ईनाम के रूप में धन राशि जीतने का सुनहरा मौका मिल रहा है।

इन लाभार्थियों ने जीता ईनाम

रविवार, 23 जुलाई को जारी हुए परिणाम में राजगढ़, अलवर के 27 वर्षीय मनीष कुमार सैनी ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपये जीते। दूसरे स्थान पर जयपुर के 39 वर्षीय प्रदीप अग्रवाल रहे। उन्होंने 50 हजार रूपये की ईनाम राशि प्राप्त की। इसी प्रकार नोहर, हनुमानगढ़ के 50 वर्षीय विनोद कुमार ने 25 हजार की ईनाम राशि जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही 100 प्रदेश वासियों को 1000 रूपये का प्रेरणा पुरस्कार भी मिला।

---विज्ञापन---

आप भी ले सकते है हिस्सा

राज्य सरकार के इस नवाचार से प्रदेशवासियों में जनसम्मान के साथ नई योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन के विजेताओं के नाम और परिणाम https://jansamman.rajasthan.gov.in/ पर देखे जा सकते हैं। साथ ही कॉन्टेस्ट में भाग लेने एवं इससे संबंधित सभी जानकारी भी इस लिंक पर उपलब्ध है।

ये भी देखेंः 

---विज्ञापन---

First published on: Jul 27, 2023 02:31 PM

संबंधित खबरें