---विज्ञापन---

Jalore News: पटवारी ने महिला अधिकारी को व्हाट्सएप पर भेजे अभद्र मैसेज, कलेक्टर ने किया निलंबित

जालोर से उतमगिरी की रिपोर्ट: जालोर के रानीवाड़ा थाने में एक महिला अधिकारी ने रानीवाड़ा तहसील के धामसीन गांव के पटवारी के विरूद्ध अश्लील मैसेज करने की शिकायत दर्ज करवाई है। मामला महिला अधिकारी से जुड़ा होने की वजह से पुलिस अधिकारी सवाईसिंह ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी पटवारी रमेश जाट को गिरफ्तार कर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 29, 2023 10:26
Share :
Jalore News

जालोर से उतमगिरी की रिपोर्ट: जालोर के रानीवाड़ा थाने में एक महिला अधिकारी ने रानीवाड़ा तहसील के धामसीन गांव के पटवारी के विरूद्ध अश्लील मैसेज करने की शिकायत दर्ज करवाई है। मामला महिला अधिकारी से जुड़ा होने की वजह से पुलिस अधिकारी सवाईसिंह ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी पटवारी रमेश जाट को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं, उधर महिला अधिकारी की शिकायत पर जिला कलेक्टर निशांत जैन ने उक्त पटवारी को निलंबित करने के आदेश दे दिए है।

---विज्ञापन---

मैम आप बहुत अच्छी हो- पटवारी

दरअसल, धामसीन पटवारी रमेश जाट उम्र (48) वर्ष चुरू जिले का रहने वाला है पटवारी रमेश पूर्व फौजी भी रह चुका है पटवारी ने महंगाई राहत शिविर के उद्घाटन के बाद महिला अधिकारी को शिविर में शिरकत के वक्त के फोटो भेजकर वाट्सअप पर लिखा की मैम आप बहुत अच्छी हो मुझे आपसे प्यार हो गया है।

महिला अधिकारी ने देर रात को आए मैसेज को देखकर एक बार इसलिए इग्नोर किया कि ड्रिंक करके किया होगा। लेकिन पटवारी ने दूसरे दिन सुबह 11 बजे फिर रात वाले मैसेज का जवाब मांगा तो महिला अधिकारी ने तहसीलदार को शिकायत कर उसे पाबंद करने के  लिये कहा।

---विज्ञापन---

आप मेरे प्यार के बीच नहीं आएंगे- पटवारी

पटवारी ने तहसीलदार को ही धमका दिया कि आप मेरे अधिकारी हो इसका मतलब आप मेरे प्यार के बीच नहीं आएंगे। उसके बाद पटवारी लगातार वाट्सअप पर अश्लील मैसेज भेज रहा था उसको लेकर शुक्रवार शाम को महिला अधिकारी ने आरोपी पटवारी के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने IPC 354,SC ST,IT ACT की धारा लगाकर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जिला कलेक्टर निशांत जैन ने पटवारी रमेश को निलंबित कर दिया है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 29, 2023 10:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें