जालोर से उत्तमगिरी की रिपोर्टः जालोर के सांचौर पुलिस थाने की बड़ी नाकामी सामने आई है। सांचौर थाने से रविवार तड़के करीब 3 बजे एक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी मदन कुमार पुत्र कृष्णकुमार मेघवाल निवासी पुर थाने के हवालात की जाली तोड़ दीवार फांदकर फरार हो गया। ड्युटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो आला अधिकारियों को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार आरोपी मदन कुमार को पुलिस ने दो दिन पहले ही पाली जिले से गिरफ्तार किया था। आरोपी ने सांचौर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था, पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था।
डीओ और संतरी निलंबित
दुष्कर्म का आरोपी होने कि वजह से कड़ी पूछताछ करने के बाद सोमवार को न्यायालय मे पेश करना था। लेकिन उससे पहले ही आरोपी रविवार अलसुबह थाने से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन ने घटनाक्रम में हुई चूक को लेकर एक जांच कमेटी गठित की। जिसमें जो दोषी होगा उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं साथ ही डीओ ड्युटी व सतंरी को निलंबित किया है। हालांकि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
तलाश में जुटी 7 टीमें
वहीं, मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन ने बताया कि सांचौर पुलिस थाने कि हवालात की जाली तोड़कर जो दुष्कर्म का आरोपी फरार हुआ है, उसको लेकर हमने सात पुलिस टीम का गठन किया है। वहीं जिले के पुलिस अधिकारियों को इसमें लगाया है, हमने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सांचौर थाने की डीओ ड्युटी कर रहे हैंडकांस्टेबल कमलेश कुमार राव व पहरेदार हनुमानाराम चौधरी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।