---विज्ञापन---

Jaipur: ये बीजेपी नहीं जहां कोई जुबान नहीं खोल सकता, रंधावा बोले- ‘पायलट मेरे छोटे भाई की तरह हैं’

Jaipur: दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुलाकात की। जहां विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में नियुक्तियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए रंधावा ने सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 28, 2023 12:42
Share :
jaipur, Randhwa gave statement on sachin pilot

Jaipur: दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुलाकात की। जहां विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में नियुक्तियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए रंधावा ने सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिसके डीएनए में कांग्रेस है वो पार्टी के खिलाफ बात नहीं कर सकता।

जिसके डीएनए में कांग्रेस वो पार्टी के खिलाफ नहीं बोलेगा

रंधावा ने आगे कहा कि कांग्रेस में एक कल्चर है चाहे कोई लड़ ले कुछ कर ले, वो कांग्रेसी ही है। ये बीजेपी नहीं है जहां कोई जुबान नहीं खोल सकता। नेता जो भी बोलते हैं, हम सुनते हैं। अगर नेता बोलेंगे ही नहीं तो लोकतंत्र कहां रहेगा। हम बीजेपी की तरह लोकतंत्र खत्म नहीं करना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी में कोई भी अपने विचार रख सकता है।

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि पायलट मेरे छोटे भाई की तरह हैं। जब सचिन छोटे थे तब से उन्हें जानता हूं। उनके परिवार को मैं भूल नहीं सकता। उन्होंने आगे कहा कि मैं कांगेसी हूं और जिसके डीएनए में कांग्रेस है वो पार्टी के खिलाफ बात नहीं कर सकता। कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कई बार पार्टी के लिए आपको सपने छोड़ने पड़ते हैं। सभी नेताओं की अपनी महत्वाकांक्षाएं होती हैं सभी लोग आगे बढ़ना चाहते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 28, 2023 12:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें