Jaipur: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के सोमवार को सवाई माधोपुर में ईआरसीपी को लेकर दिए बयान के बाद अब सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को कांग्रेस के संवाद प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का यह बयान राजस्थान की जनभावना का अपमान है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से ईआरसीपी प्रोजेक्ट को लेकर कई बार चर्चा हुई। यह परियोजना प्रदेश के 13 जिलों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी।
खेड़ा बोले- ओछी राजनीति से प्रेरित है मंत्री का बयान
पवन खेड़ा ने कहा कि जलशक्ति मंत्री का यह बयान ओछी राजनीति से प्रेरित है। इस प्रकार की राजनीति राजस्थान की जनता को मंजूर नहीं है। उन्हें जनता की पीड़ा से कोई सहानुभूति नहीं है। राजस्थान से निर्वाचित होकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री बनने के बावजूद शेखावत अभी तक इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए एक पैसा नहीं दिलवा सके। रेगिस्तानी राज्य होने के बावजूद जल जीवन मिशन में भी राजस्थान अन्य राज्यों की तुलना में काफी पिछड़ा हुआ हैं। वो केवल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए पूर्वी नहर योजना का नाम ले रहे हैं।
यह कहा था शेखावत ने
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को सवाई माधोपुर के सर्किट हाउस में कहा था कि ईआरसीपी भी बना दूंगा। 46 हजार करोड़ दे दूंगा, आप तो राजेंद्र सिंह का राज बना दो, तुरंत लग जाएगा। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। वीडियो में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया और कई बीजेपी नेता उनके साथ दिख रहे हैं।