Jaipur News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने जन्मदिवस पर चूरू के सालासर में जनसभा को संबोधित किया था। जिसमें वसुंधरा गुट के कई बड़े नेता शामिल हुए थे। पूर्व सीएम के जन्मदिवस पर किए गए इस जलसे को मीडिया ने शक्ति प्रदर्शन बता दिया था। इससे वसुंधरा राजे मीडिया से नाराज हो गई।
देर रात वसुंधरा ने दी सफाई
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो उनके इस आयोजन के बाद पार्टी आलाकमान की भौंहे तनी हुई हैं। इसलिए डैमेज कंट्रोल के लिए वसुंधरा ने रविवार देर रात ट्वीट करते हुए कहा कि देव दर्शन की कड़ी में शीश के दानी खाटूश्यामजी में हाजिरी लगाई तथा रींगस स्थित प्राचीन भैरू बाबा मंदिर में भी दर्शन कर सभी के अच्छे स्वास्थ्य व उन्नत प्रदेश की कामना की। दर्शन के बाद पत्रकार बंधुओं से भी वार्ता की।
हर वर्ष मेरे जन्मदिवस पर प्रदेशभर से आप, मेरा परिवार मुझे शुभकामनाएं देने आते हैं। लेकिन इसे शक्ति प्रदर्शन के रूप में प्रचारित करना सही नहीं है।
यह शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि सही मायने में भक्ति और दर्शन है। ऐसा भक्ति दर्शन, जिसमें मुझे भगवान के साथ प्रदेशवासियों के दर्शन का अवसर भी मिलता है।
मैं सभी 36 क़ौमों और मजहबों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती हूं और खुशी है कि मुझे उन सभी का साथ और आशीर्वाद मिला। pic.twitter.com/1ERFb79H3u
— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) March 5, 2023
भाषण से आलाकमान नाराज
पिछली बार वसुंधरा राजे ने अपने जन्मदिवस पर पार्टी के भीतर गुटबाजी और साइडलाईन किए जाने को लेकर शायरी के अंदाज में तंज कसा था। इस बार भी राजे ने दिग्गजों का नाम लेकर स्वंय को संगठन का अगुवा बता दिया। माना जा रहा है कि उनके इस बयान से भाजपा आलकमान काफी असहज है। हालांकि वसुंधरा रविवार को बयान देकर कहा कि क्योंकि मुझे किसी शक्ति प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं है।
यह शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि सही मायने में भक्ति और दर्शन है। ऐसा भक्ति दर्शन, जिसमें मुझे भगवान के साथ प्रदेशवासियों के दर्शन का अवसर भी मिलता है। मैं सभी 36 क़ौमों और मजहबों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती हूं और खुशी है कि मुझे उन सभी का साथ और आशीर्वाद मिला।
दर्शन के बाद पत्रकार बंधुओं से भी वार्ता की। हर वर्ष मेरे जन्मदिवस पर प्रदेशभर से आप, मेरा परिवार मुझे शुभकामनाएं देने आते हैं। लेकिन इसे शक्ति प्रदर्शन के रूप में प्रचारित करना सही नहीं है। क्योंकि मुझे किसी शक्ति प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं है।#JaiJaiRajasthan #MeraRajasthan pic.twitter.com/bmak49ug19
— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) March 5, 2023
आधे से ज्यादा विधायक रहे उपस्थित
4 मार्च को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सभी विधायकों को जयपुर में रहकर पार्टी के प्रदर्शन में शामिल होने को कहा था। लेकिन मौजूदा विधायकों में से आधे से ज्यादा विधायक सालासर में उपस्थित रहे। इसलिए पाॅलिटिकल पंडित इसे लेकर अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। वसुंधरा समर्थकों का दावा है कि कार्यक्रम में 45 विधायक, 10 सांसद और करीब 100 से ज्यादा पूर्व विधायक उपस्थित रहे।