Jaipur News: राज्य में स्थाई रूप से निवास कर रहे पाक विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं एवं पुर्नवास हेतु मंगलवार को जयपुर में राज्य स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक प्रमुख शासन सचिव, गृह विभाग आनन्द कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पाक विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं जैसे रोजगार, पुर्नवास, शिक्षा, लम्बित नागरिकता एवं स्थायी वास के प्रकरण, भूमि आवंटन आदि के बारे में चर्चा की गई।
आनन्द कुमार ने उक्त समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए। इस दौरान लम्बित नागरिकता प्रकरणों के निस्तारण हेतु निकट भविष्य में जिला स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किये जाने का निर्णय लिया।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में वी सरवन कुमार, शासन सचिव, गृह विभाग, महानिदेशक पुलिस, सी.आई.डी. इन्टे, शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, संभागीय आयुक्त बीकानेर, उपनिवेश आयुक्त बीकानेर एवं वित्त विभाग एवं अति. संभागीय आयुक्त, जोधपुर ने भाग लिया। पदमाराम मेघवाल, अध्यक्ष सीमान्त लोक संगठन, जोधपुर ने वी.सी. के जरिए भाग लिया।