Jaipur News: जयपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। रिंग रोड़ के समीप एक ओवर स्पीड ऑडी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में रिटायर्ड आर्मी का बेटा भी शामिल
पुलिस के मुताबिक हादसा सोमवार देर रात 3 बजे हुआ। ऑडी सवार युवक-युवतियां अजमेर से जयपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान रिंग रोड़ ऑडी कार डिवाइडर से टकरा गई।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय कार की स्पीड 120 किमी. प्रति घंटा थी। मरने वालों युवकों में से एक रिटायर्ड आर्मी अफसर का बेटा भी है। बताया जा रहा है कि कार इसी युवक के नाम रजिस्टर्ड थी।
दो घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
पुलिस के अनुसार कार में कुल 6 लोग सवार थे। इनमें तीन युवक और तीन युवतियां थी। वहीं हादसे में बचे दो घायल युवकों को फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मरने वालों में राजेश सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी निवारू रोड़ झोटवाड़ा, घनुशा पुत्री सुनिल निवासी केरल, आर्या पुत्री संजय कुमार निवासी उत्तर प्रदेश, अंशिका पुत्री अनिल कुमार मिश्रा है। हादसे में शुभ शर्मा पुत्र महेश शर्मा निवासी लालनपुरा और यश गर्ग पुत्र ओम प्रकाश निवासी गणेश नगर झोटवाड़ा शामिल हुए।