---विज्ञापन---

Jaipur News: नए जिलों के गठन पर बोले मंत्री खाचरियावास- ‘जयपुर पिंकसिटी है इसके टुकड़े करना सही नहीं’

Jaipur News: राजस्थान में नए जिलाें के गठन से शुरू हुआ विरोध अब सरकार तक पहुंच गया है। बुधवार को जयपुर में खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने खुलकर विरोध में सामने आ गए। जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण अजीब सा नाम हो जाएगा। जयपुर की जनता को भी ये नाम पसंद नहीं है। इसके टुकड़े करना […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 29, 2023 08:06
Share :
Pratap Singh Khachariyawas on Jaipur

Jaipur News: राजस्थान में नए जिलाें के गठन से शुरू हुआ विरोध अब सरकार तक पहुंच गया है। बुधवार को जयपुर में खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने खुलकर विरोध में सामने आ गए। जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण अजीब सा नाम हो जाएगा। जयपुर की जनता को भी ये नाम पसंद नहीं है।

इसके टुकड़े करना सही नहीं

खाचरियावास ने कहा कि जयपुर तो जयपुर ही रहेगा। मैं जयपुर का बेटा हूं। जयपुर से विधायक और मंत्री हूं। मेरे सहित जयपुर के सभी विधायक​ चाहते हैं कि जयपुर ही रहे। इसे उत्तर और दक्षिण नहीं किया जाए।

---विज्ञापन---

हम जयपुर के टुकड़े नहीं चाहते। सभी जयपुरवासियों की भी यही भावना है। सीएम भी कह चुके कि राजधानी जयपुर ही रहेगी। खााचरियावास ने कहा- जयपुर पिंकसिटी के तौर पर पहचान रखता है, इसके टुकड़े करना सही नहीं है। जिस तरह एसपी अलग अलग बैठते हैं।

जयपुर से लोगों की भावनाएं जुड़ी

मंत्री ने आगे कहा कि जयपुर की अपनी विरासत है, लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। इसे एक ही रखा जाना चाहिए, दो टुकड़ों में नहीं बांटना चाहिए। खाचरियावास ने कहा सीएम ने अभी तो केवल घोषणा ही तो की है। यह तो जयपुर वालों को तय करना है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है तो सब फाइनल थोड़े ही कर दिया।

---विज्ञापन---

अभी तो मोटे तौर पर स्वरूप ही नहीं बना। स्वरूप तो अब बनेगा। जिस समय जिले पर फाइनल फैसला होगा। उस वक्त सब ठीक कर दिया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 29, 2023 08:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें