---विज्ञापन---

Jaipur News: जयपुर बम ब्लास्ट की 15वीं बरसी आज, बीजेपी जयपुर के 250 वार्डों में करेगी हनुमान चालीसा का पाठ

Jaipur News: राजस्थान में आज बीजेपी जयपुर ब्लास्ट की 15वीं बरसी के मौके पर जयपुर में विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता शहर के 250 वार्डों में धरना प्रदर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ करेगी। प्रदर्शन में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया समेत पार्टी के आला […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 13, 2023 09:03
Share :
Jaipur News

Jaipur News: राजस्थान में आज बीजेपी जयपुर ब्लास्ट की 15वीं बरसी के मौके पर जयपुर में विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता शहर के 250 वार्डों में धरना प्रदर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ करेगी।

प्रदर्शन में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया समेत पार्टी के आला नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे।

---विज्ञापन---

सीपी जोशी हवामहल विधानसभा में रहेंगे मौजूद

जयपुर में आज बीजेपी जयपुर के 250 वार्डों में धरना-प्रदर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। प्रदर्शन में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक हवामहल विधानसभा, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड और पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता किशनपोल, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और विधायक कालीचरण सर्राफ मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन में शमिल होंगे।

ये नेता करेंगे विरोध प्रदर्शन

इसी तरह उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया आमेर, भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अल्का सिंह गुर्जर और पूर्व विधायक कैलाश वर्मा बगरू, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी और प्रदेश मंत्री अशोक सैनी सिविल लाईन्स, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक लोहाटी और प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी झोटवाडा, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र भार्गव, सांगानेर, विधायक नरपत सिंह राजवी और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा विधाधर नगर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह और पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा आदर्श नगर और पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत आयोजित धरना-प्रदर्शन और हनुमान चालीसा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

---विज्ञापन---

यह था मामला

बता दें कि जयपुर में साल 2008 में वसुंधरा सरकार के कार्यकाल के दौरान जयपुर में बम विस्फोट हुए थे। इन धमाकों में 71 लोगों की मौत हो गई थी और 185 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में निचली अदालत ने दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी। लेकिन हाईकोर्ट ने एटीएस की थ्योरी को गलत साबित करते हुए आरोपियों को बरी कर दिया था।

उसके बाद हरकत में आई सरकार ने एजीजी को बर्खास्त कर दिया था। सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कहीं थी।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 13, 2023 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें