---विज्ञापन---

Jaipur: स्कूटी पाकर दिव्यांगों का जीवन हो रहा आसान, गहलोत सरकार की यह योजना बनी वरदान

Jaipur: राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। शिक्षा से लेकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिनमे पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, सुखद दाम्पत्य विवाह अनुदान योजना, संयुक्त सहायता कृत्रिम अंग/ उपकरण […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 7, 2023 15:00
Share :
Jaipur News

Jaipur: राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। शिक्षा से लेकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिनमे पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, सुखद दाम्पत्य विवाह अनुदान योजना, संयुक्त सहायता कृत्रिम अंग/ उपकरण हेतु अनुदान योजना, अनुप्रति योजना, पालनहार योजना और आस्था योजना मुख्य हैं।

राजीव गांधी युवा मित्र ने समझी अरुणा की करुणा

अजमेर जिले के नाका मदार क्षेत्र निवासी अरुणा खटाणा जन्म से ही दिव्यांग है। वे किराये के मकान में रहती हैं और अपनी गुजर-बसर करने के लिए घर से ही छोटा-मोटा टिफिन सेंटर का काम करती हैं| उनके पति शहर से बाहर काम करते हैं। एक दिन उनके क्षेत्र में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में उनकी मुलाकात राजीव गांधी युवा मित्र नितेश कुमार भड़ाना से हुई।

---विज्ञापन---

परिवार की स्थिति जानने पर युवा मित्र ने तुरंत ही अरुणा के जन आधार कार्ड में आवश्यक अपडेशन कराया तथा उनका दिव्यांग पेंशन योजना और बच्चों का पालनहार योजना लिए आवेदन कराया। साथ ही सामाजिक अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग स्कूटी योजना में भी अरुणा का नामांकन कराया।

लाभार्थी ने जताया आभार

राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने पर दिव्यांग अरुणा ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि राजीव गांधी युवा मित्रा द्वारा किए गए प्रयासों से उन्हें अब इन योजनाओं का लाभ मिलना संभव हो पाया है। इन योजनाओं से मिलने वाली राशि से उनके परिवार को आर्थिक संबल मिला है। अब वे भी आत्मनिर्भर होकर अपने बच्चों को सुरक्षित भविष्य दे पाएंगी।

---विज्ञापन---

लकवाग्रस्त लालचंद को मिली राहत

जयपुर स्थित चाकसू निवासी लालचंद लकवा ग्रस्त होने के कारण चलने फिरने व मजदूरी करने में असमर्थ है। दैनिक आवश्यकताओं के लिए भी उन्हें परिवारजनों पर ही निर्भर रहना पडता है। एक दिन उन्हें गांव के सरपंच से मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना की जानकारी मिली। उन्होंने पेंशन के लिए आवेदन किया और उन्हें 750 रुपए प्रतिमाह प्राप्त होने लगे।

मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 मे न्यूनतम पेंशन 1000 रूपये प्रतिमाह किए जाने की घोषणा पर वे राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहते है कि इस राशि से उनकी दैनिक जरूरत का सामान एवं खाद्य सामग्री की व्यवस्था में सहायता मिल जाती है।

दिव्यांग प्रभुनारायण का बढ़ा आत्मसम्मान

चाकसू के प्रभूनारायण योगी भी दायें पैर में विकलांगता होने के कारण चलने-फिरने व मजदूरी करने में असमर्थ है। राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन मिलने पर वे बेहद खुश है और कहते है कि आज वे अपना जीवन सम्मान पूर्वक व्यतीत कर रहे हैं। इसके लिये वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार का बार- बार आभार व्यक्त करते हैं।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 07, 2023 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें