Jaipur: राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक 2023 के आयोजन की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब इन खेलों का शुभारंभ 5 अगस्त, 2023 को होगा। पूर्व में यह तिथि 10 जुलाई, 2023 निर्धारित थी।
इस संबंध में शासन सचिव खेल विभाग नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि आगामी दिनों में बारिश की संभावना एवं अन्य कारणों के मद्देनजर इन खेलों के आयोजन की तिथियों में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन को लेकर राज्य सरकार की पूरी तैयारी है। इस अवधि में खिलाड़ियों को अभ्यास करने का पर्याप्त समय मिलेगा। खेलों में भाग लेने के लिए करीब 57 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया हैए जो एक विश्व रिकॉर्ड है।