---विज्ञापन---

Jaipur: सीएम गहलोत ने तीन दिवसीय कृषि महोत्सव का किया शुभारंभ, बोले- ‘कृषि में हो अधिक से अधिक रिसर्च’

Jaipur: सीएम गहलोत ने शुक्रवार को जयपुर के सीतापुरा में तीन दिवसीय किसान महोत्सव की शुरुआत की। इस दौरान सीएम गहलोत ने लंपी बीमारी से मरी गायों का मुआवजा किसानों के खाते में ट्रांसफर किए। सीएम ने कुल 41 हजार 900 किसानों के खाते में 175 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 17, 2023 09:05
Share :
Jaipur, CM Ashok Gehlot Innagurated Agriculture Festival

Jaipur: सीएम गहलोत ने शुक्रवार को जयपुर के सीतापुरा में तीन दिवसीय किसान महोत्सव की शुरुआत की। इस दौरान सीएम गहलोत ने लंपी बीमारी से मरी गायों का मुआवजा किसानों के खाते में ट्रांसफर किए। सीएम ने कुल 41 हजार 900 किसानों के खाते में 175 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में रिसर्च पर जोर दिया जाना चाहिए।

सरकार सुक्ष्म सिंचाई को देगी बढ़ावा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि लंपी से सरकार सर्वे में 52 हजार गायों की मौत मानी गई। उन्होंने कहा कि बचे हुए किसानों के खाते में भी जल्दी ही पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि अगर सरकार रिपीट होती है तो हम सुक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देंगे। उन्होंने आगे प्रदेश में आंध्रप्रदेश की तर्ज पर छोटे-छोटे बांधों और एनिकट का जाल बिछा देंगे। जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं होती है वहां बारिश के पानी पर निर्भर रहना पड़ता है। खेत का पानी खेत में और गांव का गांव में रहने लग जाए।

---विज्ञापन---

कृषि क्षेत्र में हो अधिक से अधिक रिसर्च

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि कृषि क्षेत्र में रिसर्च पर जोर दिया जाना चाहिए। फिलहाल कृषि क्षेत्र में रिसर्च नहीं होती है। रिसर्च होने के बाद में उसका लाभ गांवों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार अगर सुक्ष्म सिंचाई और स्प्रिंकलर पर फोकस करती है तो उसे अपनाएं।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश आज पूरे देश में दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में दूध पर प्रति लीटर 5 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। हर परिवार को दुधारू पशुओं का प्रति 40 हजार रुपए का बीमा दिया जा रहा है। गौशालाओं को 9 महीने और नंदीशालाओं को 12 महीने का अनुदान दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 17, 2023 09:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें