Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 490 सड़क विकास कार्यों के लिए 547.58 करोड़ रुपए के प्रशासनिक तथा वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार प्रदेश के अजमेर, बाड़मेर, जयपुर, बांसवाड़ा, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, भरतपुर, झुन्झुनूं, नागौर, बारां, जोधपुर, जालौर, दौसा, श्रीगंगानगर, धौलपुर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर एवं जैसलमेर जिलों में सड़कों के 238 निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। इन कार्यों के लिए 264.19 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।
इसके साथ ही, चित्तौडगढ़ जिले में निम्बाहेड़ा से मंगलवाड़ 2 लेन हाईवे को 4 लेन करने के लिए 200.39 करोड़ रुपए का तथा भरतपुर जिले में वैर-भुसावर सड़क से भुसावर-बल्लभगढ़ सड़क तक भुसावर बाईपास की 3.75 किमी की अतिरिक्त लम्बाई के लिए 27 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के 8 नगर निकायों में मुख्य सड़कों के मेजर रिपेयर के 250 कार्यों के लिए 56 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में प्रदेश में आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने की दृष्टि से विभिन्न सड़क विकास कार्यों की घोषणा की थी। इसी क्रम में यह स्वीकृति दी गई है।