Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

उदयपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, अब तक 1.25 करोड़ नकद, 14 किलो सोना जब्त

उदयपुर: राजस्थान के झीलों की नगरी कहे जाने वाले उदयपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में आयकर विभाग की टीम पिछले 4 दिनों से दो बड़े रियल एस्टेट के कारोबारियों के यहां जांच कर रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को अब तक 170 करोड़ […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 26, 2022 12:40
Share :
Income tax Raid in Udaipur
Income tax Raid in Udaipur

उदयपुर: राजस्थान के झीलों की नगरी कहे जाने वाले उदयपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में आयकर विभाग की टीम पिछले 4 दिनों से दो बड़े रियल एस्टेट के कारोबारियों के यहां जांच कर रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को अब तक 170 करोड़ की अघोषित संपत्ति मिली है। इनकम टैक्स विभाग ने इस कार्रवाई में 1.25 करोड़ नकद और 14 किलो सोना जब्त किया है।

वहीं आयकर विभाग को इस बेनामी सम्प्पति के अभी तक कोई वैध दस्तावेज नहीं मिल सके हैं। बुधवार सुबह से यह कार्रवाई चल रही है। बता दें आयकर विभाग की 12 टीमें इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीमों ने एक्मे ग्रुप के मालिक निर्मल जैन और रमेश जैन के साथ-साथ अरिहंत ग्रुप के मालिक कालू लाल के ठिकानों पर दबिश दी है। ऐसे में पिछले 4 दिनों से लगातार इन दोनों ही फोरम के मालिकों से आयकर विभाग की टीम बेनामी संपत्ति को लेकर पूछताछ कर रही है।

बता दें रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल और फाइनेंस सेक्टर में सक्रिय कारोबारी समूह के 38 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। छापेमारी के दौरान उदयपुर में कई रिसोर्ट में बड़े निवेश का भी खुलासा हुआ है। फिलहाल, टीम ग्रुप के 38 ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है।

First published on: Nov 26, 2022 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें