---विज्ञापन---

राजस्थान

खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे 11 की मौत, दौसा में हुआ भीषण हादसा

राजस्थान के दौसा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 7 बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 13, 2025 08:51
dausa Accident
राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा

राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी ट्रक से टकरा गई है। इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में सात बच्चे भी शामिल हैं। श्रद्धालु मंदिर से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। श्रद्धालु खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे थे।

हादसा इतना भीषण था कि 11 लोगों की जान चली गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु एक पिकअप पर सवार थे, जिसकी ट्रक से टक्कर हो गई। इस घटना में एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर रूप से घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है। सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। एसपी सागर राणा ने बताया कि खाटू श्याम मंदिर से आ रहे श्रद्धालुओं के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। अब तक 10 लोगों के हताहत होने की खबर है। करीब 7-8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया है।

दौसा के डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 7 बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। खाटू श्याम के दर्शन करके लौटते वक्त रात में यह हादसा हुआ है। ये सभी उत्तर प्रदेश के असरौली के रहने वाले थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में मरने वालों में 3 साल पूर्वी, 25 साल की प्रियंका, 5 साल का दक्ष, शीला, 26 साल का अंशु के तौर पहचना हुई है, अन्य की पचान की जा रही है। वहीं दस से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। चार लोगों का दौसा में ही इलाज चल रहा है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुःख जताते हुए लिखा है कि दौसा में भीषण सड़क हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत दु:खद है। जिला प्रशासन को घायलों का त्वरित एवं समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के दौसा में हुई सड़क दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। अधिकारियों को राजस्थान सरकार के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

First published on: Aug 13, 2025 06:48 AM

संबंधित खबरें