---विज्ञापन---

मिठाई के डिब्बे में भरा कचरा, मेयर की टेबल पर रखा, जयपुर नगर निगम में जमकर हो गया हंगामा!

Jaipur Municipal Corporation Greater: जयपुर नगर निगम ग्रेटर में सोमवार को लंबे समय बाद बुलाई गई साधारण सभा की बैठक में हंगामा हो गया।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 27, 2025 17:02
Share :
Jaipur Municipal Corporation Greater
Jaipur Municipal Corporation Greater

Jaipur Municipal Corporation Greater: राजस्थान के जयपुर नगर निगम ग्रेटर में सोमवार यानी आज लंबे समय बाद बैठक बुलाई गई, जिसमें शहर में सफाई के मुद्दे पर कांग्रेसी पार्षदों ने मेयर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बीजेपी पार्षद भी वेल में आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के पार्षदों में धक्का-मुक्की हो गई।

दरअसल, दोपहर साधारण सभा की बैठक शुरू होनी थी, लेकिन नगर निगम मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर 1:36 बजे निगम पहुंचीं। इससे पहले सांसद मंजू शर्मा सदन में पहुंच गई थीं, जो काफी देर मेयर का इंतजार करती रहीं।

---विज्ञापन---

इस दौरान सांसद मंजू शर्मा ने विधायक और सांसद की बैठने की जगह गंदगी को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यहां बहुत ज्यादा धूल-मिट्टी है। इसे साफ कराना चाहिए। इसके बाद नगर निगम कमिश्नर रुक्मणी रियार सांसद के पास पहुंचीं और उन्हें आश्वासन दिया कि इसे जल्द साफ करवा दिया जाएगा।

कांग्रेस पार्षद ने रखा कचरे से भरा डिब्बा

मेयर के आने के बाद शुरू हुई जयपुर नगर निगम की बैठक दिवंगत राजनेताओं और हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। बैठक स्थगित होने के साथ ही कांग्रेस के एक पार्षद ने मिठाई के डिब्बे में कुछ कचरा भरकर मेयर की टेबल पर रखा। पार्षद ने कहा कि मिठाई जनता ने आपके लिए भेजी है।

---विज्ञापन---

कांग्रेस और बीजेपी में जमकर हुई धक्का-मुक्की

जयपुर नगर निगम ग्रेटर की बैठक दोबारा शुरू होने पर कांग्रेसी पार्षदों ने बिगड़ी शहर में सफाई व्यवस्था और डेवलपमेंट वर्क न होने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सौम्या गुर्जर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके साथ ही पोस्टर लहराकर वेल में आ गए। कांग्रेस के इस विरोध को देखते हुए बीजेपी पार्षद भी उनके नजदीक आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।

ये भी पढ़ें-  Watch: बहू को थप्पड़-डंडे मारने लगा ससुर, ऐसी क्या हरकत जो बन बैठा ‘असुर’

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jan 27, 2025 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें