---विज्ञापन---

Gadar 2- जयपुर में धोती-कुर्ता और ट्रेक्टर लेकर फिल्म देखने पहुंचे ग्रामीण, 5 दिनों में कमाए इतने करोड़

Jaipur: देशभर के सिनेमाघरों में गदर-2 फिल्म रिलीज हो चुकी हैं। जयपुर में भी बड़े स्तर पर लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। पिछले 5 दिनों से मल्टीप्लेक्स हो या सिनेमाघर हर तरफ दर्शकों की भारी भीड़ पहुंच रही है। फिल्म वितरकों की मानें तो इन दिनों सिनेमाघरों में एक भी सीट खाली […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 16, 2023 12:30
Share :

Jaipur: देशभर के सिनेमाघरों में गदर-2 फिल्म रिलीज हो चुकी हैं। जयपुर में भी बड़े स्तर पर लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। पिछले 5 दिनों से मल्टीप्लेक्स हो या सिनेमाघर हर तरफ दर्शकों की भारी भीड़ पहुंच रही है। फिल्म वितरकों की मानें तो इन दिनों सिनेमाघरों में एक भी सीट खाली नहीं जा रही है। इस दौरान जयपुर में लोग फिल्म देखने के लिए ट्रेक्टर लेकर पहुंच गए। इस दौरान ट्रक को सजाकर गदर 2 के गानों पर डांस करने लगे।

फर्श पर बैठकर इंतजार कर रहे ग्रामीण

जयपुर के वैशाली नगर स्थित पीवीआर सिनेमा हाॅल में जयपुर के आस-पास के गांव-ढाणियों के लोग फिल्म देखने पहुंचे। ग्रामीण परिवेश में पहुंचे लोग गदर फिल्म देखते हुए नाचने गाने लगे। सिनेमा हाॅल में जगह नहीं मिली तो माॅल में ही फर्श पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। सिनेमाघर संचालकों ने सप्ताह के अंतिम दिनों में खाने के दामों में भी कटौती कर रखी है। ऐसे में इन दिनों में भी लोग सिनेमाघरों में जाना पसंद कर रहे हैं।

वहीं सिनेमाघर मालिकों की मानें तो अभी अच्छा माहौल है। जो लोग सिनेमाघरों से दूर हो चुके थे वे एक बार फिर खुशी-खुशी आए हैं। पहले इन लोगों का सिनेमा से मोह भंग हो गया था। पिछले 5 दिन में एक भी सीट खाली नहीं है। गदर 2 के अलावा अन्य 2 फिल्मों की भी एडवांस बुकिंग हो रही है।

11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म

बता दें कि सनी देओल अभिनीत फिल्म गदर-2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीबन 40 करोड़ का कलेक्शन किया था। उसके बाद दूसरे दिन 43.08 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 52 करोड़ रुपये की कमाई की चौथे दिन 33 करोड़ की कमाई की।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 16, 2023 12:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें