Jaipur News: आयुष मंत्रालय भारत सरकार, राजस्थान सरकार एवं पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (नई दिल्ली) के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर में 20 से 23 अप्रेल तक चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क उपचार एवं परामर्श तथा निःशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा ।
आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ जितेंद्र सिंह कोठारी ने बताया कि सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस मेले का गुरुवार 20 अप्रेल को आयुष राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में उप महानिदेशक आयुष मंत्रालय भारत सरकार सत्यजीत पॉल तथा आयुष विभाग की शासन सचिव विनीता श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी।
और पढ़िए – रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सी एंड डी प्लांट का किया लोकार्पण, बोले- मलबा का उचित प्रबंधन जरूरी
निशुल्क उपचार और दवा का किया जाएगा वितरण
चार दिवसीय इस मेले में आयुष चिकित्सा से संबंधित पांचों पद्धतियों आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क उपचार एवं परामर्श तथा निशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा ।
ये आयोजन होंगे आकर्षण का केंद्र
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय आरोग्य मेले में स्वास्थ्य विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान, आयुष उद्योग प्रदर्शनी, निशुल्क नाड़ी परीक्षण, पंचकर्म चिकित्सा विज्ञान, प्रकृति परीक्षण, पाक रसायन विज्ञान, विभिन्न औषधीय वनस्पति की जानकारी, मेला स्थल पर योग का सजीव प्रदर्शन, दांत निकालने के लिए जालंधर बंध पद्धति का प्रशिक्षण जैसे आयोजन आकर्षण का केंद्र होंगे।
और पढ़िए – Rajasthan News: बजट घोषणाओं पर अमल कर रही गहलोत सरकार, इन प्रस्तावों को दी मंजूरी
मेले में आगंतुकों के मनोरंजन के लिए राज्य के विभिन्न राजकीय एवं निजी आयुष कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जायेंगे।