राजस्थान की सियासत में एक दिलचस्प और मजेदार वाकया सामने आया है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काफिला जैसे ही आगे बढ़ रहा था, तभी उन्होंने अचानक रास्ते में कुछ लोगों को देखकर अपनी गाड़ी रुकवा दी। जैसे ही गाड़ी रुकी, एक उत्साही प्रशंसक लपककर अशोक गहलोत के पास पहुंचा और जो कहा, उसे सुनकर खुद गहलोत भी चौंक गए।
उस फैन ने कहा कि साहब, मैं आपको 15 सालों से देख रहा हूं, हर बार इसी गाड़ी में नजर आते हैं। वही नंबर, वही गाड़ी। आजकल सभी छोटे-मोटे नेता भी 3 से 4 महीने में गाड़ी चेंज कर लेते हैं। अब तक आपके पास वही पुरानी गाड़ी है। मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। अबकी बार नीले या काले रंग की डिफेंडर ले लीजिए। अगली बार आप जब सीएम बनें, तो सबसे पहले गाड़ी बदलिए।
“डिफेंडर ले लीजिए ना साहब!”, अशोक गहलोत से फैन की चर्चा @news24tvchannel @ashokgehlot51 #Rajasthan pic.twitter.com/s5JtLlWSXn
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) July 28, 2025
अशोक गहलोत ने मुस्कुराकर फैन को दिया जवाब
गहलोत जी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि इस गाड़ी में क्या बुराई है भई? आरामदायक है, तो है! फैन भी कहां पीछे रहने वाला था। उसने तपाक से कहा कि बिलकुल आरामदायक होगी साहब, लेकिन अब लोग कहते हैं स्टाइल भी जरूरी है। आजकल नेता की पहचान गाड़ी से होती है। आपकी तो पहचान वैसे भी है, पर अब एक लग्जरी लुक भी होना चाहिए।
नेतागीरी गाड़ी से नहीं, काम से होती है- अशोक गहलोत
यह सुनकर गहलोत जी हंसने लगे और बोले कि अरे भई, नेतागीरी गाड़ी से नहीं, काम से होती है। इस चकल्लस के बाद वहां मौजूद लोग भी हंसी में शामिल हो गए। इस प्रश्न चेक नहीं है अभी कहा कि मैं जयपुर में 15 साल से चाय की दुकान लगाता हूं। जब भी आपका काफिला गुजरा मैं इसी नंबर की इसी गाड़ी में आपको बैठे देखा है, लेकिन अब चाहता हूं कि आप डिफेंडर गाड़ी ले ही लें। मेरा सपना आपको इस गाड़ी में बैठे देखने का है। राजनीति के गंभीर माहौल में कभी-कभी ऐसे फैन मोमेंट्स भी देखने को मिल जाते हैं, जो नेता और जनता के बीच जुड़ाव को और गहरा बना देते हैं।
ये भी पढ़ें- कल जमानत और आज गिरफ्तार, थप्पड़बाज नेता नरेश मीणा पर क्यों हुआ एक्शन?