---विज्ञापन---

Rajasthan News: पेपर लीक मामले में ईडी की तीन जगहों पर छापेमारी, भजनलाल-कटारा के घर सुबह से दस्तावेज खंगाल रही टीमें

जयपुर से केजे श्रीवत्सन् की रिपोर्टः प्रदेश में आज पहली बार पेपर लीक मामले में ईडी ने छापेमारी की है। ये छापेमारी बाड़मेर, डूंगरपुर, जालौर जिलों में की गई। बाड़मेर में ईडी ने रीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के घर पर छापा मारा है। ईडी के अधिकारी सुबह से उनके घर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 5, 2023 14:44
Share :
ED Raids In Paper Leak Case

जयपुर से केजे श्रीवत्सन् की रिपोर्टः प्रदेश में आज पहली बार पेपर लीक मामले में ईडी ने छापेमारी की है। ये छापेमारी बाड़मेर, डूंगरपुर, जालौर जिलों में की गई। बाड़मेर में ईडी ने रीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के घर पर छापा मारा है। ईडी के अधिकारी सुबह से उनके घर में दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

तीन जिलों में की छापेमारी

बता दें कि इससे पहले ईडी ने पेपर लीक मामले में जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की थी। मामले में ईडी आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, मुख्य आरोपी शेरसिंह मीणा और भूपेंद्र सारण से पूछताछ कर चुकी है। जानकारी के अनुसार पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर टीम ने आज एक साथ तीन जिलों में छापेमारी की है। भजनलाल विश्नोई के अलावा ईडी की टीम ने डूंगरपुर में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के घर पर भी छापेमारी कर रही है।

---विज्ञापन---

बीजेपी सांसद की शिकायत पर दर्ज किया था मामला

उल्लेखनीय है कि बीजेपी से राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा की शिकायत पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने इस मामले में राजीव उपाध्याय, रामगोपाल मीणा, सुरेश विश्नोई, घिमनाराम खिलेड़ी, अनिता मीणा के बयान लिए थे।

कौन है भजनलाल विश्नोई

ठेकेदार भजनलाल विश्नोई AA क्लास का ठेकेदार है। उसे पेपर लीक मामले में भतीजी सोहनी देवी के साथ एसओजी ने गिरफ्तार किया गया था। उससे भी पेपर खरीदने और बेचने के लिए करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ था। भजनलाल अपनी भतीजी सोहनी देवी के लिए ही पेपर खरीदा था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 05, 2023 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें