---विज्ञापन---

Rapid Rail Project: राजस्थान को जल्द मिलेगी रैपिड रेल, दिल्ली सरकार ने जारी किया बजट

Delhi-Panipat, Delhi-Alwar Rapid Rail Project: दिल्ली-पानीपत, दिल्ली-अलवर रैपिड रेल प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू हो सकता है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने बजट जारी कर दिया है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 29, 2023 18:54
Share :
Delhi-Panipat Delhi-Alwar Rapid Rail Project

Delhi-Panipat, Delhi-Alwar Rapid Rail Project (वरुण सिन्हा): राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली-पानीपत, दिल्ली-अलवर रैपिड रेल प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू हो सकता है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने बजट जारी कर दिया है। इससे पहले राजस्थान, हरियाणा की सरकार ने रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए बजट की घोषणा की थी। अब, दिल्ली सरकार के इस ऐलान बाद राजस्थान को रैपिड रेल मिलने का रास्ता साफ हो गया।

रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली सरकार ने जारी किया बजट

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए 415 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। राजस्थान और हरियाणा सरकार ने अपनी सहमति देते हुए बजट जारी कर चुके हैं। हरियाणा सरकार ने रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए 80 करोड़ रुपये का बजट जारी किया था।

---विज्ञापन---

दिल्ली-मेरठ रूट पर रैपिड ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। इस रूट के बाद दिल्ली-अलवर रूट का काम शुरू किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सरकार के संयुक्त सहयोग से तैयार किया गया है। इसके लिए तीनों राज्य पहले ही मंजूरी दे चुके हैं। इसके बाद राजस्थान और हरियाणा सरकार ने प्रोजेक्ट के लिए बजट जारी कर दिया। लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से बजट जारी नहीं किया गया था।

ये भी पढ़ेंः राजस्थान में ये बागी लिखेंगे जीत की नई इबारत, भाजपा की इन 7 सीटों पर हार तय

---विज्ञापन---

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई थी फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को बजट जारी नहीं किए जाने पर फटकार लगाई थी। उच्च न्यायालय ने कहा था दिल्ली सरकार विज्ञापन पर 1100 करोड़ रुपये खर्च करती है और उनके पास इस प्रोजेक्ट के लिए बजट नहीं है। साथ ही कोर्ट ने चेतावनी दी थी कि अगर एक हफ्ते के भीतर बकाया का भुगतान नहीं किया गया तो विज्ञापन के लिए आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा जारी आवंटन निधि को प्रोजेक्ट की मदद के लिए स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इसके बाद दिल्ली सरकार ने रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए 451 करोड़ रुपये का बजट जारी किया।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Nov 29, 2023 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें