---विज्ञापन---

राजस्थान: भरतपुर में गैंगस्टर की हत्या, पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर मारी गोली

Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अपराधियों ने पुलिस हिरासत में एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने वारदात से पहले पुलिस वालों की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया। मारे गए गैंगस्टर की पहचान कुलदीप जघीना के रूप में हुई है। पुलिस ने […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 12, 2023 14:55
Share :
Crime News, Rajasthan News, Bharatpur News, Bharatpur crime news, Murder in Police Custody

Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अपराधियों ने पुलिस हिरासत में एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने वारदात से पहले पुलिस वालों की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया।

मारे गए गैंगस्टर की पहचान कुलदीप जघीना के रूप में हुई है। पुलिस ने इस गैंगस्टर को हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया था। राजस्थान की भरतपुर पुलिस कुलदीप जघीना को भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।

जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हुई वारदात

ये वारदात जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर अमोली टोल प्लाजा के पास हुई। बताया गया है कि आरोपियों ने पहले पुलिस पर हमला किया। उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया। इसके बाद पुलिस हिरासत में कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटनाक्रम के बाद पूरे भरतपुर में हड़कंप मच गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में अभियान चलाया। पुलिस ने वारदात स्थल के पास के एक गांव से हमलावरों की गाड़ियां बरामद कर ली हैं।

सामने आई ये हत्या की ये वजह

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेता कृपाल जघीना की हत्या का बदला लेने के लिए गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया गया है कि भाजपा नेता की 4 सितंबर 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और हत्या के संबंध में अगले दिन एफआईआर भी दर्ज की गई थी।

राजस्थान की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jul 12, 2023 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें