---विज्ञापन---

Rajasthan News: शिक्षा सेवा सत्कार समारोह में बोले सीएम गहलोत- ‘शिक्षकों का मान-सम्मान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी’

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ और राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद की ओर से आयोजित सत्कार 2023 समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक हर क्षेत्र में राजस्थान को अग्रणी बनाना है। इसके लिए राज्य सरकार प्रदेशवासियों के सर्वांगीण विकास की सोच के साथ […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 17, 2023 08:04
Share :
Rajasthan News, CM Ashok Gehlot

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ और राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद की ओर से आयोजित सत्कार 2023 समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक हर क्षेत्र में राजस्थान को अग्रणी बनाना है। इसके लिए राज्य सरकार प्रदेशवासियों के सर्वांगीण विकास की सोच के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रतिबद्धता से आगे बढ़ा रही है।

शिक्षकों का मान-सम्मान सरकार का दायित्व

सीएम ने कहा कि बजट से पूर्व सभी घोषणाओं का गहन अध्ययन कराकर ही जिम्मेदारी के साथ धरातल पर उतारा गया है। सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन से योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का मान.सम्मान बनाए रखना राज्य सरकार का दायित्व है। इसमें कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

---विज्ञापन---

शिक्षकों के लिए कई घोषणाएं की गई

सीएम ने आगे कहा कि शिक्षा क्षेत्र के विकास और शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई घोषणाएं की गई। इनमें उपप्राचार्य के पदों पर डीपीसी करवाने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, शिक्षक भर्ती, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की संख्या और गुणवत्ता में वृद्धि प्रमुख है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष की दूरगामी सोच से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की शुरूआत की गई है।

कार्मिकों को बाजार के भरोसे नहीं छोड़ सकते

गहलोत ने कहा कि राज्य कार्मिकों को बाजार के उतार-चढ़ाव के भरोसे नहीं छोड़ सकते हैं। इसलिए मानवीय दृष्टि से पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए का प्रावधान सहित निःशुल्क दवा और जांच योजना से हर वर्ग सुरक्षित महसूस कर रहा है।

---विज्ञापन---

समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़, रेसला के प्रदेशाध्यक्ष श्री गिरधारी गोदारा सहित अन्य पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 17, 2023 08:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें