---विज्ञापन---

सीएम गहलोत ने केंद्र से फिर से कर डाली ये बड़ी मांग, क्या इस बार हो जाएगी पूरी? जानें

जयपुर: सीएम गहलोत ने मानगढ़ धाम पर हुए बलिदान की 109वीं बरसी पर केंद्र से बड़ी मांग कर डाली। सीएम गहलोत ने कहा कि यह बलिदान देश की आजादी में आदिवासी भाई-बहनों के योगदान का प्रतीक है। मानगढ़ धाम आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति एवं वीरता के लिए प्रेरित करता रहेगा। हमें आशा थी कि […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 17, 2022 20:59
Share :
CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot

जयपुर: सीएम गहलोत ने मानगढ़ धाम पर हुए बलिदान की 109वीं बरसी पर केंद्र से बड़ी मांग कर डाली। सीएम गहलोत ने कहा कि यह बलिदान देश की आजादी में आदिवासी भाई-बहनों के योगदान का प्रतीक है। मानगढ़ धाम आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति एवं वीरता के लिए प्रेरित करता रहेगा। हमें आशा थी कि 1 नवंबर की सभा में प्रधानमंत्री मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की हमारी बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करेंगे परन्तु ऐसा नहीं हुआ। मैं आज पुन: केन्द्र सरकार से मांग करता हूं कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए।

---विज्ञापन---

बता दें कि सीएम गहलोत ने इससे पहले भी प्रधानमंत्री को दो बार पत्र लिखकर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित करने की मांग की थी।

राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 550 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल जिला बांसवाड़ा और जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर मानगढ़ धाम स्थित है। मानगढ़ धाम गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमा के नजदीक है। गुजरात में अभी चुनाव होने हैं, जबकि मध्य प्रदेश में अगले साल होंगे। ऐसे में विरोधी इसके कुछ राजनीतिक मायने भी निकाल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मानगढ़ की पहाड़ी भील समुदाय और राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की अन्य जनजातियों के लिए विशेष महत्व रखती है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जहां भील और अन्य जनजातियों ने लंबे समय तक अंग्रेजों से लोहा लिया। 17 नवंबर 1913 को श्री गोविंद गुरु के नेतृत्व में 1.5 लाख से अधिक भीलों ने मानगढ़ पहाड़ी पर सभा की। इस सभा पर अंग्रेजों ने गोलियां चलाईं, जिससे मानगढ़ नरसंहार हुआ जहां लगभग 1500 आदिवासी शहीद हुए।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 17, 2022 08:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें