जयपुर: राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली और सिरोही जिले को बड़ी सौगात दी है। सीएम अशोक गहलोत ने इन दोनों जिलों की प्यास बुझाने के लिए 2554.23 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। सीएम गहलोत के इस निर्णय के बाद इन दोनों जिलों में पानी की समस्या काफी हद तक ठीक होने की उम्मीद है।
सीएम गहलोत ने आज ट्वीट करके जानकारी दी है कि उदयपुर की कोटड़ा तहसील में सेई नदी एवं साबरमती नदी पर जलाशयों के निर्माण के लिए 2554.23 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। इस निर्णय से पाली एवं सिरोही जिलों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। प्रस्ताव के अनुसार, सेई और साबरमती नदी पर बन रहे जलाशयों से पानी प्रेशराईज पाइप लाइन, ग्रेविटी पाइप लाइन एवं टनल के माध्यम से जवाई बांध में छोड़ा जाएगा।
उदयपुर की कोटड़ा तहसील में सेई नदी एवं साबरमती नदी पर जलाशयों के निर्माण के लिए 2554.23 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। इस निर्णय से पाली एवं सिरोही जिलों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 27, 2022
---विज्ञापन---
आगे उन्होंने बताया कि जलाशयों का निर्माण पूर्ण होने पर पाली जिले के 9 कस्बे (पाली, रोहट, जैतारण, सुमेरपुर, बाली, देसूरी, सोजत, रायपुर, मारवाड़ जंक्शन), 560 गांव एवं सिरोही जिले के शिवगंज कस्बे के साथ ही 178 गांवों की पेयजल व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 के बजट में पाली एवं सिरोही जिले में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए उदयपुर की कोटड़ा तहसील में सेई और साबरमती नदी पर जलाशयों के निर्माण की घोषणा की थी।