---विज्ञापन---

राजस्थान

CM Ashok Gehlot: जयपुर में बोले सीएम गहलोत- ‘मैं पीएम को भी सुनाने से नहीं चुकता हूं’

CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को जयपुर के जालूपुरा में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम ने पिछले विधानसभा चुनाव की रैलियों में ईआरसीपी को लेकर वादा किया था। उन्होंने अजमेर की जनता से […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 12, 2023 13:08
CM Ashok Gehlot

CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को जयपुर के जालूपुरा में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम ने पिछले विधानसभा चुनाव की रैलियों में ईआरसीपी को लेकर वादा किया था। उन्होंने अजमेर की जनता से इसका वादा किया था।

मैं पीएम को सुनाने से नहीं चुकता हूं

सीएम ने आगे कहा कि मैं पीएम को भी सुनाने से नहीं चुकता हूं। जहां भी मेरा वश चलता है, मैं किसी को भी सुनाने से चुकता नहीं हूं। सच्चाई मेरे पक्ष में होती है। पीएम को ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना चाहिए। लेकिन पीएम अब इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर रहे हैं। देश में पहले से 16 परियोजनाएं चल रही है अगर इसे भी शामिल कर लिया जाएगा तो क्या परेशानी होगी।

---विज्ञापन---

विकास को देखकर वोट दे प्रदेश की जनता

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी के बार-बार प्रदेश के दौरों को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम चुनाव से पहले चार से पांच बार राजस्थान आ चुके हैं। वे चुनाव में बार-बार आएंगे लेकिन आप लोगों को डरना नहीं है। अबकी बार आपको विकास कार्यों को देखते हुए वोट देखना है।

करोड़ों के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने जयपुर के किशनपोल विधानसभा में 211 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें 20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले किशनपोल सैटेलाइट अस्पताल, करीब 8 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय कन्या महाविद्यालय, 4 करोड़ रुपये के विद्यायक कोष से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नाहरवाड़ा के नवीन भवन का शिलान्यास सहित दर्जनों प्रमुख कार्यों का शिलान्यास किया गया।

---विज्ञापन---
First published on: May 12, 2023 01:08 PM

संबंधित खबरें