केजे श्रीवत्सन, जयपुर
कहते हैं, “जाको राखे साइयां, मार सके न कोई” और राजस्थान के सीकर जिले में इस कहावत को सच होते हुए देखा गया। यहां एक सांड ने ऐसा काम कर दिया कि लोग दंग रह गए। मामला सीकर के शिवसिंहपुरा न्यू हाउसिंग बोर्ड का है, जहां एक सांड की आहट ने स्कूल संचालक को जहरीले सांप के हमले से बचा लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे देखकर हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं।
कैसे हुआ यह चमत्कार?
घटना 24 मार्च की रात करीब 10:30 बजे की है। शिवसिंहपुरा इलाके में रहने वाले स्कूल संचालक संजय बारी अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे हुए थे। वे मोबाइल चला रहे थे और अपने में मस्त थे। तभी अचानक एक काले रंग का 4-5 फीट लंबा सांप धीरे-धीरे उनकी ओर बढ़ने लगा। संजय को इस बात की कोई खबर नहीं थी कि उनकी जान खतरे में है। सांप उनके पैरों के नजदीक पहुंच चुका था और ऐसा लग रहा था कि वह कभी भी हमला कर सकता है। तभी अचानक सीन में एंट्री होती है एक सांड की। यह सांड उसी रास्ते से गुजर रहा था। जैसे ही सांड के पैरों की आवाज सांप ने सुनी, वह घबरा गया और तुरंत पलटकर नाले की तरफ भाग निकला। इस तरह संजय की जान बच गई।
---विज्ञापन---— Hello (@RishiSharm69371) March 27, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप स्कूल संचालक के पास आ जाता है, लेकिन सांड के पैरों की आवाज सुनते ही वापस भाग जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।
संजय बारी और लोगों की प्रतिक्रियाएं
घटना के बाद संजय बारी भी हैरान हैं। उन्होंने कहा, “मुझे पता ही नहीं चला कि मेरी जान खतरे में थी। अगर सांड वहां से न गुजरता, तो शायद सांप मुझे काट लेता। मुझे लगता है कि यह भगवान का आशीर्वाद है।” वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे “कुदरत का चमत्कार” बता रहा है, तो कोई इसे “सांड का सुपरहीरो मूव” कह रहा है। एक यूजर ने लिखा, “सांप से बचाने वाला सांड… अब तो इसे भगवान मान लो!” वहीं, कुछ लोग इस घटना को देखकर “जाको राखे साइयां” वाली कहावत की तारीफ कर रहे हैं।