---विज्ञापन---

जैसलमेर में बर्ड फ्लू की दस्तक, पक्षियों की मौत से इंफेक्टेड क्षेत्र संवेदनशील घोषित

Jaisalmer News: जैसलमेर में 8 कुरजां पक्षियों की बर्ड संक्रमण से मौत हो गई। भोपाल लैब की जांच रिपोर्ट में कुरजां पक्षियों की मौत का कारण बर्ड फ्लू बताया गया है। जिला प्रशासन ने लुणेरी तालाब क्षेत्र को इंफेक्टेड हाॅटस्पाॅट घोषित कर दिया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 15, 2025 18:34
Share :
Bird flu infection Jaisalmer
Bird flu infection Jaisalmer

Bird flu infection Jaisalmer: जैसलमेर में पिछले दिनों मृत मिले कुरजां पक्षी (डेमोइसेल क्रेन) की मौत बर्ड फ्लू से हुई है। भोपाल लैब से बुधवार को आई रिपोर्ट इसका खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट में कुरजां पक्षियों की मौत का कारण बर्ड फ्लू बताया गया है। लैब से आई रिपोर्ट के बाद से ही प्रशासन अलर्ट पर है। जैसलमेर जिला प्रशासन ने देगराय इलाके के लुणेरी तालाब क्षेत्र को इंफेक्टेड हाॅटस्पाॅट घोषित कर दिया है। इस बीच प्रशासन संक्रमण रोकने के लिए प्रभावी कदम उठा रहा है।

जिला प्रशासन ने वन विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ एक टीम बनाई है। इस टीम के अधिकारी लगातार एरिया में गश्त और निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा प्रवासी पक्षियों पर भी नजर रखी जा रही है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र में केमिकल का छिड़काव भी किया जाएगा।

---विज्ञापन---

8 कुरजां पक्षी मिले थे मृत

बता दें कि जैसलमेर के देगराय ओरण इलाके में 11 जनवरी को 6 कुरजां पक्षियों के शव मिले थे। इसके बाद 12 जनवरी को 2 कुरजां पक्षी मृत मिले थे। सभी 8 पक्षियों के विसरा लैब में भेजे गए थे। इस पर बुधवार को आई रिपोर्ट में मौत का कारण बर्ड फ्लू बताया गया है।

ये भी पढ़ेंः आसाराम 11 साल बाद आएगा जेल से बाहर; जोधपुर में नाबालिग से रेप केस में हाईकोर्ट से मिली राहत

---विज्ञापन---

पशुपालन विभाग के निदेशक ने बतायाकि हाॅटस्पाॅट एरिया में आम लोगों और पशुओं के जाने पर रोक लगा दी गई है। कुरजां की मौत के बाद से ही प्रशासन सतर्क हो गया है। इस बीच कलेक्टर ने भी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बीच प्रशासन ने हाॅटस्पाॅट क्षेत्र में लोगों से भी सतर्क रहने को कहा गया है क्योंकि यह संक्रमण पक्षियों से इंसानों में भी फैल सकता है। खतरे को देखते हुए लोगों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। पशुपालन के विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बर्ड फ्लू की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। प्रभावित क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है।

ये भी पढ़ेंः  17 साल छोटे लवर के लिए पति की काटी गर्दन, अलवर में सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझी

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 15, 2025 06:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें