---विज्ञापन---

राजस्थान

Biparjoy Cyclone: जोधपुर में एक ही रात में 70मिमी बारिश, आम जनजीवन प्रभावित, SDRF की टीमें तैनात

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान में कहर ढहा रहा है। राजस्थान के कई इलाकों में लगातार 36 घंटो से भारी बारिश जारी है। बिपरजॉय चक्रवात के कारण राजस्थान में अब बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जोधपुर शहर में शनिवार की पूरी रात और रविवार सुबह भी […]

Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Jun 18, 2023 15:03
Biparjoy Cyclone, Jodhpur

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान में कहर ढहा रहा है। राजस्थान के कई इलाकों में लगातार 36 घंटो से भारी बारिश जारी है। बिपरजॉय चक्रवात के कारण राजस्थान में अब बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जोधपुर शहर में शनिवार की पूरी रात और रविवार सुबह भी बारिश हुई। पिछले 16 घंटे से भी ज्यादा समय से कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश का दौर जारी है। लगातार हुई इस बारिश के कारण जोधपुर के कई सड़कों और कॉलोनियों में पानी भर गया है। जोधपुर में एक ही रात में 70 मिमी पानी बरसा तो वहीं पिछले 24 घंटों में 91 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

प्रशासन ने की बेवजह बाहर न निकलने की अपील

लगातार 16 घंटें से कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश के कारण आज कई व्यापारियों ने अपने ऑफिस बंद रखने के निर्णय लिया है। बाड़मेर और सिरोही जिले के कुछ हिस्सों में तबाही मचाने के बाद यह साइक्लोन तूफान डीप डिप्रेशन में बदलकर आगे बढ़ रहा है। जिसके कारण इसकी रफ्तार भी धीमी हो गई है। पर अब तूफान से ज्यादा बारिश अपना असर दिखा रही है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से निकले। रविवार के अवकाश के चलते सरकारी विभाग पहले से ही बंद हैं। बेवजह बाहर न निकलें नहीं तो बारिश के चलते बड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

SDRF की टीमें तैनात

जोधपुर शहर में शनिवार को भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। लेकिन रात 11:00 बजे जो लगातार बारिश का दौर शुरू हुआ, वह अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ड्रेनेज सिस्टम की कमी के कारण कई प्रमुख सड़कों पर भी पानी भर गया है। जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण जिला प्रशासन ने सिविल डिफेंस और SDRF की टीमों को निचली बस्तियों में तैनात कर दिया है।

अब तक नहीं हुई कोई जनहानि 

वहीं आज रविवार के चलते लोग अपने घरों में ही है सड़कें सुनसान पड़ी नजर आई। शहर में जहां-जहां सड़कों में पानी भराव हुआ है, वहां नगर निगम पानी निकासी के प्रयास में लगा है। राइकाबाग में राजमाता गर्ल्स स्कूल के पास मेन गेट पर एक पेड़ गिर गया है। जिससे वहां कोई जनहानि नही हुई है। जोधपुर में बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है। जोधपुर शहर में रुक-रुक कर बारिश का दौर अभी भी जारी है।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 18, 2023 03:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.