Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में मंगलवार रात एक अनियंत्रित टैंकर मेगा हाईवे स्थित एक होटल के अंदर घुस गया। टैंकर केमिकल से भरा हुआ था। हादसे के बाद टैंकर में आग लग गई। जिसमें दो लोगों की झुलसने से मौत हो गई। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। फिलहाल दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान जारी है। आग इतनी भयंकर थी कि उसने होटल के पास मौजूद 5 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा सिणधरी कस्बे के पास हुआ।
5 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा करीब रात 10 बजे के आसपास हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, एसपी दिंगत आनंद, बालोतरा एसडीएम अश्विनी पंवार, सिणधरी एसडीएम रामसिंह गुर्जर समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
टैंकर का टायर फटने से हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार केमिकल से भरा टैंकर गुजरात से बालोतरा की तरफ जा रहा था। इस दौरान टायर फटने से टैंकर अनियंत्रित हो गया और हाईवे पर स्थित होटल में घुस गया। हादसे में 2 लोगों के झुलसने से मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है। घटना के बाद मेगा हाईवे के दोनों ओर भारी जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया।