Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं’। वह अलवर के मालाखेड़ा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में कांग्रेस नेता ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। आइए आप भी बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलिए। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, अंबेडकर ने देश के लिए प्यार के बीज बोए। हमारा देश मोहब्बत का देश है। नफरत का नहीं। मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं।
"नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं": @RahulGandhi #Rajasthan #BharatJodoYatraRajasthan pic.twitter.com/ZaNy7DPMVZ
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) December 19, 2022
आगे अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि हमारा देश मोहब्बत का देश है नफरत का नहीं। वह बोले मेरी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। बीजेपी के नेता जहां भी बोलते हैं अंग्रेजी के खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने कहा सांसद, विधायक और मंत्री सब के बच्चे अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं। लेकिन यह नेता नहीं चाहते कि किसान का बेटा अंग्रेजी मीडियम में पढ़े।
रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की कि हम एक कैटेगरी बना रहे हैं। इस कैटेगरी के लोगों को एक हजार 50 रुपये का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे। कम कीमत में यह सिलेंडर अप्रैल 2023 से राज्य में मिलेगा। अगले महीने हम बजट पेश करेंगे, उसमें रसोई से महंगाई का बोझ कम करने के लिए किट बांटने की योजना भी लाएंगे। बता दें भारत जोड़ों यात्रा इस समय राजस्थान में चल रही है। राजस्थान में 15वें दिन यात्रा सोमवार को दौसा के बांदीकुई से शुरू हुई। यात्रा दौसा से अलवर जिले में प्रवेश हुई है।