Rajasthan News: खबर जयपुर से हैं, जहां युवती को ब्लैकमेल कर युवती से रेप का मामला सामने आया है। नहाते समय किसी परिचित ने युवती की अश्लील वीडियो बना ली थी,आरोपी लगातार युवती को ब्लैकमेल कर रहा था, कि वह वीडियो वायरल कर देगा,परिचित ने वायरल करने की धमकी देकर रेप किया। ब्लैकमेल करके आरोपी ने युवती को धमका कर 5 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़िता ने आरोपी से परेशान होकर सांगानेर थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO अमित शर्मा कर रहे है।
न्यूड वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी
युवती जगतपुरा में वह किराए के मकान में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है इसी दौरान युवती की मुलाकात निवाई टोंक निवासी इंद्रराज मणि से हुई। युवती ने पुलिस को बताया कि 14 जून 2022 को आरोपी इन्द्रराज मीणा उसके घर आया। इंद्रराज ने नहाते समय उसकी चुपचाप नहाते समय का चुपचाप अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद से इंद्रराज लगातार न्यूड वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था।
ब्लैकमेलकर कर रहा था रेप
इंद्रराज ने डरा-धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती की। साथ ही विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। आरोपा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर लगातार रेप करने लगा। उसे बंधक बनाकर रखने के साथ ही घरवालों ने खर्च के लिए भेज 5.30 लाख रुपए भी डरा-धमका कर ऐंठ लिए।
मौका पाकर आरोपी से बचकर भागी
आरोपी युवती को बंधा बनाकर रखे था , एक दिन इंद्रराज घर की छत पर बात करने गया था, इस दौरान युवती मौका पाकर पीड़िता वहां से भाग निकली। और सांगानेर थाने में आरोपी इन्द्रराज के खिलाफ युवती ने दर्ज कराया मामला।