Agra Jaipur National Highway Accident: राजस्थान के भरतपुर में आगरा जयपुर नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में सवारियों से भरी बस की टक्कर होने से भीषण हादसा हो गया। हादसे में ड्राइवर, हेल्पर एक सवारी समेत तीन की मौत हो गई। बस में सवार 24 सवारियां गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को RBM अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने बताया, कि घटना रात दो बजे की है। जयपुर आगरा नेशनल हाईवे से पत्थरों से भरा जा रहा ट्रक बरसो गांव के पास खराब हो गया। रात के समय की वजह से ड्राइवर ने ट्रक हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया। इसी दौरान वहां से एक स्लीपर बस झुंझुनू से ग्वालियर जा रही थी। अंधेरे के कारण बस को ट्रक नहीं दिखा और बस के ड्राइवर ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। ट्रक में पत्थर भरे हुए थे। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान ड्राइवर कमलेश (40) निवासी समसपुर झुंझुनू, झुंझुनू निवासी हेल्पर विजेंद्र सिंह (40) को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दो घायलों गंभीर होने की वजह से उन्हें जयपुर अस्पताल रेफर कर दिया। जयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मुंशीपुरा निवासी बंटी (22)को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना
पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचना देर रात ही दे दी थी। फिलहाल सभी के शव मोरच्युरी में रखवा दिए गए है। बाकी 24 घायल आरबीएम अस्पताल में भर्ती हैं।