Rajasthan News: देश में इन दिनों के टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। बढ़ती कीमतों के बीच जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार अपनी एजेंसियों के माध्यम से आम जनता को सस्ते टमाटर उपलब्ध करवा रही है। इन सबके बीच शनिवार को जयपुर में टमाटर के लिए मारामारी हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों को पुलिस की मदद लेनी पड़ी।
केंद्रीय एजेंसी द्वारा शनिवार को रामनगर सेंटर पर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे टमाटर की ब्रिकी की गई। इस दौरान लोगों की इस कदर भीड़ उमड़ी की कुछ देर के लिए एजेंसी को टमाटर की बिक्री रोकनी पड़ी। कुछ समय पुलिस आई तो पुलिस की मौजूदगी में बिक्री फिर शुरू हो पाई।
इन 4 जगहों पर हुई टमाटर की ब्रिकी
बता दें कि राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ द्वारा जयपुर के महेश नगर, संसार चंद्र रोड़, वैशाली नगर और रामनगर में 70 रुपए किलो टमाटर की स्टाॅल लगाई गई थी। चारों ही जगहों पर कुछ ही घंटों में 4 हजार किलो से अधिक टमाटर बिक गए। इससे कई लोगों को खाली हाथ घर लौटना पड़ा। चारों ही स्थानों पर 10 बजे से पहले लंबी-लंबी लाइनें देखी गई।
कई लोगों की बिगड़ गई तबीयत
टमाटर खरीदने आए लोगों ने बताया कि सुबह से लंबी लाइन लग चुकी थी। टमाटर की पिकअप 11 बजे आई। तब तक 2 किमी. लंबी लाइनें लग चुकी थी। वहीं लोगों की अव्यवस्था के कारण पुलिस को बीच में आना पड़ा। कई बुजुर्ग महिलाओं को कई घंटों तक धूप में खड़ा रहना पड़ा। इस दौरान कई लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई।
ये भी देखेंः