सवाईमाधोपुर: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के मलारना डूंगर उपखंड के भारजा नदी पर कांच की झोपड़ी गांव के पास बनास नदी के निर्माणाधीन एनीकट में पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। यहां चादर चलने के बाद एनीकट में नहाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। एनीकट पर सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं होने से लोग जान जोखिम में डालकर बनास नदी में छलांग लगा रहे हैं। जिसके चलते रविवार को एक हादसा देखने को मिला।
जानकारी के मुताबिक बनास नदी के निर्माणाधीन एनीकट पर रविवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए 18 वर्षीय युवक का बनास नदी में डूबने की घटना के 24 घंटे के बाद शव मिला। रविवार तीन बजे युवक के बनास नदी में डूबने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ क्षेत्रीय विधायक और सीएम सलाहकार दानिश अबरार ने दरियादिली दिखाते हुए बनास नदी में युवक को ढूंढने का प्रयास किया था।
लेकिन रविवार देर शाम तक चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान युवक का कोई सुराग नहीं मिला था। जिस पर आज सुबह एक बार फिर सिविल डिफेंस एसडीआरएफ और पीलवा गांव के गोताखोरों के द्वारा युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
चट्टानों के बीच फंसा हुआ मिला
इस दौरान दोपहर तीन बजे सिविल डिफेंस एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की संयुक्त टीम को युवक का शव बनास नदी के चट्टानों के बीच फंसा हुआ मिला. बनास नदी में डूबे युवक की तलाशी को लेकर एसडीएम हर्षित वर्मा मौके पर अधिकारियों के साथ खड़े होकर युवक को ढूंढने के लगातार प्रयास कर रहे थे. जिस पर बनास नदी में तलाश कर रही है, एसडीआरएफ सिविल डिफेंस व स्थानीय गोताखोरों की टीम को सफलता मिली.