---विज्ञापन---

राजस्थान के यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर को AICC में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानिए क्या है इसके मायने

राजस्थान कांग्रेस के इस युवा नेता को महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरिया को एआईसीसी में आब्जर्वर बनाया गया है.

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 9, 2024 03:17
Share :
AICC
AICC

जयपुर |  राजस्थान कांग्रेस के इस युवा नेता को महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरिया को एआईसीसी में आब्जर्वर बनाया गया है. एआईसीसी ( AICC ) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सत्यवीर अलोरिया को नेशनल ऑब्ज़र्वर बनाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा की जिम्मेदारी सौंपी है.

दरअसल, महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए राजस्थान से किसी युवा नेता को ये पहली जिम्मेदारी दी है. सत्यवीर अलोरिया ने राजस्थान में विधान सभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में बड़ी भूमिका निभाई थी. उत्तरप्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रभारी भी रहे हैं. इनको पार्टी ने कई राज्यों में चुनाव प्रचार का काम देखा है. आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इस जिम्मेदारी के कई मायने माने जा रहे है.

---विज्ञापन---

कौन हैं सत्यवीर

सत्यवीर अलोरिया ने युवा कांग्रेस में बूथ अध्यक्ष से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. अभी यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं. अब AICC में राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी मिलने पर सत्यवीर अलोरिया ने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने पर मैं शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल का आभार है. प्रदेश के नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री भंवर जितेंद्र, सचिन पायलट का सहयोग है.

युवाओं को आगे बढ़ाने की योजना

राजस्थान में कांग्रेस अब यूथ कांग्रेस के नेताओं को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है. यहां पर जातिगत समीकरण को देखते हुए युवा नेताओं को आगे बढ़ाया जा रहा है. खासकर, चुनाव में उन्हें उतारने की तैयारी यही से हो रही है. कांग्रेस की राजस्थान में 25 से 45 साल के युवा नेताओं को ‘मेनस्ट्रीम पॉलिटिक्स’ में लाने की पूरी तैयारी है.

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 07, 2024 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें